November 30, 2024
दिल्ली में महिलाओं को जल्द मिलने लगेंगे हर महीने 1000 रुपये, शुरू हो रहा है रजिस्ट्रेशन

दिल्ली में महिलाओं को जल्द मिलने लगेंगे हर महीने 1000 रुपये, शुरू हो रहा है रजिस्ट्रेशन​

दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री केजरीवाल ने कहा कि बीजेपी की 22 राज्यों में सरकारें हैं, फिर भी यह इनमें से किसी भी राज्य में लोगों को मुफ्त बिजली, अच्छे स्कूल या गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवा देने में असमर्थ है.

दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री केजरीवाल ने कहा कि बीजेपी की 22 राज्यों में सरकारें हैं, फिर भी यह इनमें से किसी भी राज्य में लोगों को मुफ्त बिजली, अच्छे स्कूल या गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवा देने में असमर्थ है.

दिल्ली में आगामी विधानसभा चुनाव से पहले आम आदमी पार्टी (आप) प्रमुख अरविंद केजरीवाल ने शुक्रवार को कहा कि राष्ट्रीय राजधानी में महिलाओं को 1,000 रुपये मासिक मानदेय देने के लिए मुख्यमंत्री महिला सम्मान योजना के तहत पंजीकरण जल्द ही शुरू होगा.

उत्तर-पूर्वी दिल्ली के बुराड़ी में आप के पदयात्रा अभियान के दौरान इस योजना के बारे में केजरीवाल ने कहा कि आवेदक महिला राष्ट्रीय राजधानी की पंजीकृत मतदाता होनी चाहिए.

मार्च में प्रस्तुत वित्त वर्ष 2024-25 के अपने बजट में आप नीत सरकार ने मुख्यमंत्री महिला सम्मान योजना की घोषणा की थी, जिसमें 2,000 करोड़ रुपये के परिव्यय के साथ 18 साल से अधिक आयु की प्रत्येक पात्र महिला को 1,000 रुपये प्रति माह भुगतान करने का वादा किया गया.

केजरीवाल ने पदयात्रा के लिए एकत्रित महिलाओं से कहा, ‘‘मैं आपके लिए काम कर रहा हूं…जल्द ही आपके खातों में 1,000 रुपये (प्रति माह) जमा हो जाएंगे. योजना के लिए पंजीकरण प्रक्रिया बहुत जल्द शुरू होगी.”

उन्होंने कहा, ‘‘केवल एक शर्त है. आवेदक को दिल्ली में पंजीकृत मतदाता होना चाहिए. जो नहीं हैं, उनकी स्थानीय विधायक मदद करेंगे.”

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर हमला करते हुए दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि पार्टी की 22 राज्यों में सरकारें हैं, फिर भी यह इनमें से किसी भी राज्य में लोगों को मुफ्त और निर्बाध बिजली, अच्छे स्कूल या गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवा प्रदान करने में असमर्थ है.

केजरीवाल ने इस बार अपना चुनाव प्रचार आप नीत सरकार द्वारा दी जा रही छह मुफ्त सुविधाओं पर केंद्रित किया है. इस मुद्दे पर भाजपा को घेरने की कोशिश करते हुए केजरीवाल ने कहा कि विपक्षी पार्टी जिसे ‘‘मुफ्त रेवड़ी” कह रही है, वह कुछ और नहीं बल्कि लोगों को उनके ही टैक्स के पैसे से दी जा रही मुफ्त सुविधाएं हैं.

NDTV India – Latest

Copyright © asianownews.com | Newsever by AF themes.