आम आदमी पार्टी सांसद राघव चड्ढा संसद में सवाल उठाते हुए पूछा कि क्या हुआ हवाई चप्पल वालों को हवाई जहाज में सफर कराने के सरकार के वादे का?
आम आदमी पार्टी के सांसद राघव चड्ढा ने राज्यसभा में ‘भारतीय वायुयान विधेयक-2024’ पर चर्चा के दौरान आम लोगों पर बढ़ते हवाई किरायों के बोझ का मुद्दा उठाया. राघव चड्ढा संसद में सवाल उठाते हुए पूछा कि क्या हुआ हवाई चप्पल वालों को हवाई जहाज में सफर कराने के सरकार के वादे का? उड़ान स्कीम में सस्ते हवाई टिकट देने का वादा भूली सरकार, अब हवाई यात्रा के नाम पर जनता की जेब काटी जा रही है.
एक कप चाय के लिए खर्च करने पड़ते हैं 200-250 रुपये
आम आदमी पार्टी सांसद राघव चड्ढा ने इसी के साथ कहा कि मालदीव की फ्लाइट सस्ती है, लेकिन देश में ही लक्षद्वीप की फ्लाइट महंगी. हवाई यात्रा को लग्जरी के बजाय आम यात्री के लिए सुलभ बनाए. हालत ये है कि एयरपोर्ट पर एक कप चाय के लिए भी 200-250 रुपये खर्च करने पड़ते हैं. महंगी टिकट के बाद भी यात्रा की कोई गारंटी नहीं, आपका सामान चाहे टूटे चाहे फूटे कोई वारंटी नहीं.
बस अड्डों से भी बुरी हालत में एयरपोर्ट
देश के एयरपोर्ट बस अड्डों से बदतर बने हुए हैं. अब एयरपोर्ट पर लंबी-लंबी लाइन लगती हैं. लोगों की फ्लाइट भी छूट जाती है. देश के कई टूरिस्ट स्पॉट पर अभी भी एयरपोर्ट नहीं है. इन जगहों पर एयरपोर्ट न होने से कनेक्टिविटी नहीं हो पा रही. जिससे पर्यटन भी प्रभावित हो रहा है. लोग जल्दी पहुंचने के लिए खरीदते महंगी टिकट खरीदते हैं, लेकिन छोटे शहरों में फ्लाइट हो 3 से 4 घंटे लेट हो रही है.
NDTV India – Latest
More Stories
बांग्लादेश के 14 करोड़ मुसलमान….ममता-मोदी को खुली धमकी देने वाला कौन है यह मौलाना बदजुबान
गृह मंत्री अमित शाह से क्यों मिलीं प्रियंका गांधी, जानिए
इस तकनीक से सेप्सिस बीमारी का जल्द लगेगा पता, शोध में हुआ खुलासा