January 7, 2025
एक अमीर देश के सज्जन ने मुझसे पूछा... अश्विनी वैष्णव ने भारत की ग्रोथ का सुनाया किस्सा

एक अमीर देश के सज्जन ने मुझसे पूछा… अश्विनी वैष्णव ने भारत की ग्रोथ का सुनाया किस्सा​

केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्‍णव (Ashwini Vaishnaw) ने NDTV इंडियन ऑफ द ईयर' (NDTV Indian of The Year) अवॉर्ड्स में एक किस्‍सा सुनाया और बताया कि कैसे दुनिया में यह भावना आ गई है कि भारत टेक्‍नोलॉजी में लीडर है.

केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्‍णव (Ashwini Vaishnaw) ने NDTV इंडियन ऑफ द ईयर’ (NDTV Indian of The Year) अवॉर्ड्स में एक किस्‍सा सुनाया और बताया कि कैसे दुनिया में यह भावना आ गई है कि भारत टेक्‍नोलॉजी में लीडर है.

केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्‍णव (Ashwini Vaishnaw) ने ‘NDTV इंडियन ऑफ द ईयर’ (NDTV Indian of The Year) अवॉर्ड्स में भारत की ग्रोथ और इससे दुनिया के देशों के प्रभावित होने का किस्‍सा सुनाया. केंद्रीय मंत्री ने बताया कि कैसे आज डिजिटल इंफ्रास्‍ट्रक्‍चर (Digital Infrastructure) के क्षेत्र में दुनिया के अमीर देशों के लोग भी भारत का लोहा मानते हैं. उन्‍होंने कहा कि दुनिया में आज यह भावना आ गई है कि भारत टेक्‍नोलॉजी में लीडर है. उन्‍होंने इसे लेकर एक इंटरनेशनल फोरम का किस्‍सा साझा किया.

अश्विनी वैष्‍णव ने कहा, “अश्विनी वैष्‍णव ने कहा कि डिजिटल इंफ्रास्‍ट्रक्‍चर की बात करें तो पहले कोई सोच भी नहीं सकता था कि एक छोटे से छोटा रेहड़ी पटरी वाला भी अपने मोबाइल फोन से ई पेमेंट करता है.”

‘एक अमीर देश के सज्जन ने मुझसे पूछा..’ अश्विनी वैष्णव ने भारत की ग्रोथ के चार पिलर का सुनाया किस्सा

LIVE : https://t.co/iU0WvtrK89#NDTVIndianOfTheYear | @AshwiniVaishnaw pic.twitter.com/f5OoPAxEi9

— NDTV India (@ndtvindia) December 6, 2024

जब विदेश ने कहा – आप इतना आगे बढ़ गए…

उन्‍होंने इंटरनेशनल फोरम से जुड़ा एक किस्‍सा सुनाते हुए कहा, “अभी एक इंटरनेशनल फोरम में बात करने का मौका मिला. एक सज्‍जन ने पीछे से हाथ उठाया. जब मैं डिजिटल पेमेंट की बात कर रहा था तो उन्‍होंने हाथ उठाया और कहा कि आप लोग तो इतना आगे बढ़ गए हैं, हमारे जैसे पीछे रहने वाले लोगों का क्‍या करोगे.”

वैष्‍णव ने बताया, “मैंने उनको पूछा कि आप कौनसे देश से हैं. मैं नाम नहीं लूंगा. नाम लेने से कंट्रोवर्सी होगी, लेकिन वो दुनिया के सबसे अमीर देशों में से एक से थे. यह भावना आ गई है कि हिंदुस्‍तान आज टेक्‍नोलॉजी में लीडर है. कई एक से एक फील्‍ड में. यह अतीत के विपरीत है, जहां भारत अनुसरण करता था.”

माइंडसेट का बहुत बड़ा चेंज है : वैष्‍णव

उन्‍होंने कहा कि यह माइंडसेट का बहुत बड़ा चेंज है. यह इसलिए संभव हो पाया है क्‍योंकि डिजिटल भौतिक और सामाजिक बुनियादी ढांचे में निरंतर निवेश हो रहा है.

इसके साथ ही वैष्‍णव ने कहा, “भारत की विकास कहानी 4 स्तंभों पर आधारित है- इंवेस्टमेंट, इंफ्रास्ट्रक्चर, इनोवेशन और डायवर्सिटी.”

NDTV India – Latest

Copyright © asianownews.com | Newsever by AF themes.