रेलवे पुलिस ने शिनाख्त कराने का प्रयास करते हुए शव को मोर्चरी भेज दिया है. घटना के कारण करीब 45 मिनट बाद 23 बजकर 49 मिनट पर ट्रेन को अपने गंतव्य के लिए रवाना किया गया.
उत्तर मध्य रेलवे के वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी रेलवे स्टेशन पर रोंगटे खड़े कर देने वाली घटना हुई. हजरत निजामुद्दीन से चलकर झांसी पहुंची गोवा एक्सप्रेस के इंजन के ऊपर प्लेटफार्म के टीनशेड से एक शख्स कूद गया. इससे वह ओएचई लाइन की चपेट में आ गया और उसकी जिंदा जलकर मौत हो गई. यह देख प्लेटफार्म पर हड़कंप मच गया. सूचना मिलते ही आनन-फानन में आरपीएफ और रेलवे पुलिस प्लेटफार्म पर पहुंची. इसके बाद ओएचई लाइन बंद करने के बाद शव उतारा गया. इसके बाद पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया. मृतक ट्रेन के इंजन पर कैसे कूदा यह स्पष्ट नहीं हो सका.
अब तक नहीं हुई पहचान
हजरत निजामुद्दीन से चलकर गोवा जाने वाली ट्रेन संख्या 12780 गोवा एक्सप्रेस 22 बजकर 4 मिनट पर वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या 1 पर पहुंची. ट्रेन अभी प्लेटफार्म पर आकर रुकी ही थी कि एक युवक के ट्रेन के इंजन के ऊपर गिरने की आवाज आई. जिसे सुनकर कोई कुछ समझता तब तक युवक ओएचई लाइन की चपेट में आने से जिंदा जलने लगा. सूचना मिलते ही आरपीएफ और रेलवे पुलिस प्लेटफार्म पर पहुंच गई. आनन-फानन में ओएचई लाइन को बंद कराया गया. इसके बाद सीढ़ी की मदद से ट्रेन के इंजन के ऊपर चलकर युवक की आग को किसी प्रकार बुझाया और शव को नीचे उतारा गया. अधेड़ कौन है और कहां से आया यह स्पष्ट नहीं हो सका. बताया जा रहा है कि मृतक प्लेटफार्म के टीन शेड पर किसी प्रकार चढ़ गया, इसके बाद ट्रेन आने पर उसके इंजन पर कूद गया, जिससे उसकी जिंदा जलकर मौत हो गई. रेलवे पुलिस ने शिनाख्त कराने का प्रयास करते हुए शव को मोर्चरी भेज दिया है. घटना के कारण करीब 45 मिनट बाद 23 बजकर 49 मिनट पर ट्रेन को अपने गंतव्य के लिए रवाना किया गया.
40-45 साल है उम्र
झांसी रेलवे पुलिस क्षेत्राधिकारी नईम मंसूरी ने कहा कि कुछ देर पहले सूचना मिली है कि जैसे ही गोवा एक्सप्रेस झांसी रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या 1 पर पहुंची है तो किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा ट्रेन के इंजन के ऊपर कूदकर सुसाइड कर लिया गया है. उस व्यक्ति को ट्रेन के इंजन से उतार लिया गया है और आगे की कार्यवाही की जा रही है. इस व्यक्ति की मौत हो चुकी है. काफी प्रयास के बाद भी मृतक की शिनाख्त नहीं हो सकी है. शिनाख्त कराने का प्रयास किया जा रहा है मृतक की उम्र करीब 40 से 45 लग रही है. ट्रेन के इंजन के ऊपर कूदा है तो संभवतया वह प्लेटफार्म पर लगे टीनशेड से कूदा है.
NDTV India – Latest
More Stories
दांत का दर्द कभी भी कर देता है परेशान तो रसोई से इन 2 चीजों को लेकर लगा लें दांतों पर, तकलीफ दूर हो जाएगी
अदाणी ग्रीन एनर्जी ने राजस्थान में 250 MW का सोलर पावर प्रोजेक्ट किया शुरू, शेयरों में जोरदार उछाल
कैबिनेट ने एक देश एक चुनाव बिल को मंज़ूरी दी, इसी सत्र में रखा जा सकता है बिल: सूत्र