इन दिनों वायरल हो रहे इस वीडियो में स्कूली बच्चे दिलजीत दोसांझ का ‘बॉर्न टू शाइन’ गाने को गाते नजर आ रहे हैं. 26 सेकंड के इस वीडियो में देखा जा सकता है कि, बच्चे स्कूल में चल रहे कॉर्निवल में ये परफॉर्मेंस दे रहे हैं.
Diljit Dosanjh Ka Gaana Gaane Ka Video: हाल ही में इंटरनेट पर स्कूली बच्चों से जुड़ा एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें स्कूल ड्रेस में एक कतार में खड़े स्टूडेंट्स दिलजीत दोसांझ के ‘बॉर्न टू शाइन’ गाने को गाते नजर आ रहे हैं. अक्सर दिलजीत दोसांझ के कॉनसर्ट में सिंगर इसी गाने की ‘ओह पक्की साड्डी एक आ पछाण पतलो’ लाइन को गाकर कॉनसर्ट की शुरुआत करते हुए ऑडियंस को दीवाना कर देते हैं. अब इसी गाने को गाते स्टूडेंट्स स्कूल के कॉर्निवल में परफॉर्म कर रहे है, जिसका वीडियो इन दिनों खूब वायरल हो रहा है, जिस पर सोशल मीडिया यूजर्स तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं.
गजब:-स्कूल जाते-जाते रास्ते में Shahrukh Khan बन रहा था लड़का, तभी पीछे से आई मम्मी ने बजा दी चप्पल
दिलजीत दोसांझ का गाना ‘बॉर्न टू शाइन’ (chandigarh school students born to shine video)
वायरल हो रहे इस वीडियो ने एक बार फिर GenZ को लेकर बहस छेड़ दी है. कुछ लोग जहां इस वीडियो को लेकर तारीफों के पुल बांध रहे हैं. वहीं कुछ इस पर अलग तरह का रिएक्शन दे रहे हैं. वीडियो में बच्चों की टीम एक साथ मिलकर इस पंजाबी गाने को गाती नजर आ रही है. 26 सेकंड के इस वीडियो में देखा जा सकता है कि, बच्चे स्कूल में चल रहे कॉर्निवल में परफॉर्मेंस दे रहे होते हैं. इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर @gautamrishiofficial नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है.
गजब:-स्कूल में चोरी हुई पेंसिल की शिकायत लेकर थाने पहुंचा बच्चा, हाई वोल्टेज ड्रामा देख पुलिस ने..
यहां देखें वीडियो
गजब:-स्कूल में हनुमान चालीसा का पाठ, सोशल मीडिया पर हुआ हिट, लोगों ने गिनाए एक से बढ़कर एक फायदे
‘बॉर्न टू शाइन’ गाकर बच्चों ने इंटरनेट पर मचाई धूम (Chandigarh school students Diljit Dosanjh song)
वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा गया है, चंडीगढ़ के सेंट जेवियर्स स्कूल कॉर्निवल में बच्चों ने गाया दिलजीत दोसांझ का ‘बॉर्न टू शाइन’. वीडियो देख चुके एक यूजर ने लिखा, ये सच में एपिक था. दूसरे यूजर ने लिखा, इसमें दिल खुश कर देने वाला क्या है? तीसरे यूजर ने लिखा, ये GenZ कुछ भी अपने मन का करते है. चौथे यूजर ने लिखा, ये पीढ़ी धमाकेदार होने वाली है.
ये भी देखें:- पान मसाले की विमल शिकंजी
NDTV India – Latest
More Stories
दांत का दर्द कभी भी कर देता है परेशान तो रसोई से इन 2 चीजों को लेकर लगा लें दांतों पर, तकलीफ दूर हो जाएगी
अदाणी ग्रीन एनर्जी ने राजस्थान में 250 MW का सोलर पावर प्रोजेक्ट किया शुरू, शेयरों में जोरदार उछाल
कैबिनेट ने एक देश एक चुनाव बिल को मंज़ूरी दी, इसी सत्र में रखा जा सकता है बिल: सूत्र