December 12, 2024
1.8 लाख रुपये स्क्वेयर फीट! गुरुग्राम में इतना महंगा फ्लैट, कीमत जान हर कोई दंग

1.8 लाख रुपये स्क्वेयर फीट! गुरुग्राम में इतना महंगा फ्लैट, कीमत जान हर कोई दंग​

गुरुग्राम के डीएलएफ कैमेलियास में हाल ही में एक अपार्टमेंट 190 करोड़ रुपये में बिका है और इसे दिल्ली एनसीआर की अबतक की सबसे महंगी डील बताया जा रहा है. इसके अनुसार इस अपार्टमेंट में पर स्क्वैयर फीट की कीमत लगभग 1.8 लाख रुपये रही है.

गुरुग्राम के डीएलएफ कैमेलियास में हाल ही में एक अपार्टमेंट 190 करोड़ रुपये में बिका है और इसे दिल्ली एनसीआर की अबतक की सबसे महंगी डील बताया जा रहा है. इसके अनुसार इस अपार्टमेंट में पर स्क्वैयर फीट की कीमत लगभग 1.8 लाख रुपये रही है.

गुरुग्राम के डीएलएफ कैमेलियास में एक अपार्टमेंट हाल ही में 190 करोड़ रुपये में बिका, जिससे यह एनसीआर में सबसे महंगा हाई-राइज कॉन्डोमिनियम अपार्टमेंट डील बन गया, और प्रति वर्ग फीट कीमत के मामले में भी यह देश में अब तक का सबसे बड़ा सौदा बन गया है. इंडेक्सटैप से मिले दस्तावेजों के अनुसार, इन्फो-एक्स सॉफ्टवेयर टेक प्राइवेट लिमिटेड ने अपने निदेशक ऋषि परती के जरिए 16,290 वर्ग फुट का यह पेंटहाउस खरीदा है.

13 करोड़ रुपये की स्टांप ड्यूटी

कंपनी ने इसके लिए 13 करोड़ रुपये की स्टांप ड्यूटी दी है और दस्तावेजों के मुताबिक डील को 2 दिसंबर को रजिस्टर किया गया था. हालांकि, डीएलएफ की ओर से इस डील पर अभी तक कुछ कहा नहीं गया है.

रियल एस्टेट डेटा एनालिस्ट ने कही ये बात

रियल एस्टेट डेटा एनालिटिक्स फर्म प्रॉपेक्विटी के सीईओ समीर जसूजा ने कहा, “यह भारत में किसी हाई-राइज अपार्टमेंट के लिए अब तक की सबसे अधिक स्क्वेयर फीट कीमत है. इसका मतलब है कि सुपर एरिया पर 1.2 लाख रुपये स्क्वेयर फीट और कारपेट एरिया पर 1.8 लाख रुपये/स्क्वेयर फीट की कीमत है.

गुरुग्राम ने दिल्ली-मुंबई को छोड़ा पीछे

बता दें कि दिल्ली और मुंबई को देश के सबसे महंगे शहर माना जाता है लेकिन गुरुग्राम ने पैसों और लग्जरी ऑफरिंग के मामले में दिल्ली और मुंबई को भी पीछे छोड़ दिया है. इससे पहले अक्टूबर 2023 में 11,000 स्क्वैयर फीट अपार्टमेंट को 114 करोड़ में रिसेल किया गया था. यह अपार्टमेंट भी कैमेलियास बाय डीएलएफ का ही था और यह सभी अपार्टमेंट गुरुग्राम के गोल्फ कोर्स रोड पर स्थित हैं.

लाइफस्टाइल के लिए प्रीमियम देने को तैयार हैं लोग

रियल एस्टेट एक्सपर्ट्स का कहना है कि गुरुग्राम में ये हाई-वैल्यू वाली डील्स बताती हैं कि शानदार घर सिर्फ़ ईंट-पत्थर के घर नहीं हैं, बल्कि लाइफस्टाइल और सुविधाओं के बारे में भी हैं. लोग सभी डिजायरेबल सुविधाओं के साथ सही पड़ोस के लिए प्रीमियम देने के लिए तैयार हैं.

NDTV India – Latest

Copyright © asianownews.com | Newsever by AF themes.