December 12, 2024
मुंबई में Best बस ने कई गाड़ियों को मारी टक्कर, 3 लोगों की मौत, 17 घायल

मुंबई में BEST बस ने कई गाड़ियों को मारी टक्कर, 3 लोगों की मौत, 17 घायल​

Mumbai Bus Accident : मुंबई के कुर्ला पश्चिम इलाके में बेस्‍ट की एक बस ने कई वाहनों को टक्‍कर मार दी. हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई और 17 लोग घायल हुए हैं.

Mumbai Bus Accident : मुंबई के कुर्ला पश्चिम इलाके में बेस्‍ट की एक बस ने कई वाहनों को टक्‍कर मार दी. हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई और 17 लोग घायल हुए हैं.

Mumbai Bus Accident : मुंबई के कुर्ला इलाके में सोमवार रात को एक बेकाबू बस का कहर देखने को मिला. ‘बेस्ट’ की एक बस ने व्‍यस्‍त सड़क पर कुछ वाहनों को टक्‍कर मार दी. हादसे में 3 लोगों की मौत हो गई है और 17 लोग घायल हुए हैं. शुरुआती रिपोर्ट के मुताबिक, यह हादसा बस के ब्रेक फेल होने के कारण हुआ. हादसे के बाद मौके पर अफरातफरी मच गई. सूचना मिलने के बाद मुंबई पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम भी मौके पर पहुंची. घायलों को तुरंत ही नजदीकी अस्‍पतालों में ले जाया गया.

इस घटना के बारे में जानकारी देते हुए नगर निगम के एक अधिकारी ने कहा कि बेस्ट की एक बस ने पैदल यात्रियों के साथ कुछ वाहनों को टक्कर मार दी. उन्होंने कहा कि ऐसा संदेह है कि कुर्ला में बृहन्मुंबई नगर निगम (बीएमसी) एल वार्ड के पास यह दुर्घटना ब्रेक फेल होने के कारण हुई.

रूट संख्‍या 332 पर हुआ हादसा

जानकारी के मुताबिक, बस की टक्‍कर इतनी जबरदस्‍त थी कि कुछ वाहनों के परखच्‍चे उड़ गए.

अधिकारी के अनुसार, रूट संख्या 332 पर बेस्ट बस के चालक ने नियंत्रण खो दिया और बस पैदल यात्रियों के साथ-साथ कुछ वाहनों से जा टकराई. उन्होंने बताया कि बेस्ट की बस एक आवासीय सोसायटी के गेट से टकराकर रुक गई.

यह बस कुर्ला स्‍टेशन से अंधेरी की ओर जा रही थी. उसी वक्‍त बुद्धा कॉलोनी के पास अंबेडकर नगर में यह हादसा हुआ.

सायन और कुर्ला के अस्‍पतालों में घायल भर्ती

हादसे के बाद पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे और घायलों को सायन और कुर्ला के भाभा अस्‍पतालों में भर्ती कराया गया है.

बृहन्मुंबई इलेक्ट्रिक सप्लाई एंड ट्रांसपोर्ट अंडरटेकिंग या बेस्ट की बसें पूरे शहर में परिवहन सेवा प्रदान करती है. शहर की सीमा के बाहर पड़ोसी शहरी क्षेत्रों में भी बेस्‍ट की बसों का संचालन होता है.

NDTV India – Latest

Copyright © asianownews.com | Newsever by AF themes.