December 12, 2024
मैं उनको चुनौती देता हूं.., प्रशांत किशोर ने नीतीश कुमार की यात्रा को लेकर ये क्या कह दिया

मैं उनको चुनौती देता हूं.., प्रशांत किशोर ने नीतीश कुमार की यात्रा को लेकर ये क्या कह दिया​

प्रशांत किशोर लंबे समय से बिहार में पदयात्रा कर रहे हैं. हाल ही में उन्होंने अपनी नई पार्टी का गठन किया है. हालांकि उपचुनाव में उनके उम्मीदवारों को जनता का अधिक साथ नहीं मिला.

प्रशांत किशोर लंबे समय से बिहार में पदयात्रा कर रहे हैं. हाल ही में उन्होंने अपनी नई पार्टी का गठन किया है. हालांकि उपचुनाव में उनके उम्मीदवारों को जनता का अधिक साथ नहीं मिला.

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) की सरकार ने महिला संवाद कार्यक्रम के आयोजन को मंजूरी दी है. इस यात्रा पर कुल 226 करोड़ रुपये खर्च करने की मंजूरी मिली है. राज्य सरकार ने महिला सशक्तिकरण के लिए अब तक जो भी कार्य किए हैं उसे लेकर सीएम नीतीश महिलाओं से बात करेंगे. हालांकि विपक्षी दलों ने सीएम नीतीश पर इसे लेकर हमला बोला है. पहले लालू यादव और अब जन सुराज के नेता और पूर्व राजनीतिक रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने नीतीश कुमार को चुनौती दी है. प्रशांत किशोर ने कहा है कि मैं उनको चुनौती देता हूं की वह एक भी पंचायत में बिना सुरक्षा के घूम कर दिखा दे.

नीतीश कुमार बिना सुरक्षा के एक भी पंचायत में नहीं घूम सकते हैं. उनको इस बात के लिए चुनौती देता हूं. मैं हमेशा पंचायत में रहता हूं. गांव में रहता हूं. गांव में खाता हूं. लोगों से मिलता हूं. यह बात अलग है कि हमें लोग वोट दे या ना दे लेकिन लोगों ने हमारे प्रयास की सराहना जरूर की है.

-प्रशांत किशोर

लालू प्रसाद ने दिया विवादित बयान
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की 15 दिसंबर से प्रस्तावित राज्यव्यापी महिला संवाद यात्रा के बारे में पूछे जाने पर राजद सुप्रीमो ने विवादित बयान देते हुए कहा, ‘‘अच्छा है जा रहे हैं तो… नैन (आंख) सेकने जा रहे हैं.” यह पूछे जाने पर कि नीतीश कुमार दावा कर रहे हैं कि 2025 के बिहार विधानसभा चुनाव में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) 225 सीट जीतेगा, राजद सुप्रीमो ने कहा,‘‘पहले आंख सेकें न अपना, जा रहे हैं आंख सेकने.”

उन्होंने दावा किया कि राजद के नेतृत्व वाला विपक्षी गठबंधन 2025 में राज्य में सरकार बनाएगा. नीतीश कुमार अपनी सरकार के 7-संकल्प कार्यक्रम की प्रगति की समीक्षा करने और महिलाओं के साथ बातचीत के माध्यम से लोगों की नब्ज टटोलने के लिए 15 दिसंबर से राज्यव्यापी यात्रा, ‘महिला संवाद यात्रा’ पर निकलने वाले हैं.

ये भी पढ़ें-:

‘आंख सेंकने जा रहे हैं…’: नीतीश कुमार के लिए लालू यादव ने ऐसा क्या कह दिया जो JDU-RJD में मच गया घमासान

NDTV India – Latest

Copyright © asianownews.com | Newsever by AF themes.