एक्टर मुश्ताक खान को मेरठ के रहने वाले राहुल सैनी नाम के शख्स ने एक इवेंट में शामिल होने के लिए इनवाइट किया था. इसके लिए उन्हें एडवांस में 50 हजार रुपये भी दिए गए थे. 20 नवंबर को एक्टर मुश्ताक खान मुबंई से दिल्ली फ्लाइट से पहुंचे. इस दौरान उन्हें किडनैप किया गया.
एक्टर और कॉमेडियन सुनील पाल के किडनैपिंग केस अभी सॉल्व नहीं हो पाया है. इस बीच एक और एक्टर के अपहरण का मामला सामने आया है. रिपोर्ट के मुताबिक, यूपी के बिजनौर जिले में एक्टर और कॉमेडियन मुश्ताक खान को बदमाशों ने किडनैप कर लिया. मुश्ताक बिजनौर में एक इवेंट के लिए आए थे. किडनैपर्स ने उन्हें हाइवे से ही उठा लिया और बंधक बनाकक रखा. एक्टर को छोड़ने के एवज में किडनैपर्स ने 2 लाख रुपये की वसूली भी की. मुश्ताक किसी तक किडनैपर्स को चकमा देकर पास के एक मस्जिद में पहुंचे और मौलवी से मदद मांगी. मौलवी की मदद से एक्टर किसी तरह मुंबई पहुंचे. उनकी शिकायत पर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है.
बिजनौर पुलिस के मुताबिक, एक्टर मुश्ताक खान को मेरठ के रहने वाले राहुल सैनी नाम के शख्स ने एक इवेंट में शामिल होने के लिए इनवाइट किया था. इसके लिए उन्हें एडवांस में 50 हजार रुपये भी दिए गए थे. 20 नवंबर को एक्टर मुश्ताक खान मुबंई से दिल्ली फ्लाइट से पहुंचे. कैब से वो दिल्ली एयरपोर्ट से मेरठ के लिए निकले.
कत्ल, करप्शन, किडनैपिंग और प्लेन हाईजेक हैं पाक के राष्ट्रपति जरदारी के Resume में
एक्टर के साथ की मारपीट
इसी बीच कैब ड्राइवर ने गाड़ी को रोक कर मुश्ताक खान को दूसरी गाड़ी में यह कहकर बैठाया कि आगे आपको यह गाडी मेरठ ले जाएगी. गाड़ी को पुरानी गाड़ी का ड्राइवर ही चला रहा था और हाईवे पर कुछ दूर चलने के बाद रास्ते में उसने गाड़ी रोक कर दो अन्य लोगों को बैठा लिया. मुश्ताक खान द्वारा आपत्ति करने पर उन लोगों ने उनके साथ मारपीट की और उन्हें अपने कब्जे में ले लिया.
5 लोगों के खिलाफ केस दर्ज
पुलिस के मुताबिक, मेरठ हाईवे पर ही मुश्ताक खान को किडनैप कर लिया गया था. बिजनौर ले जाकर एक्टर से जबरन पैसे वसूले गए. एक्टर की तरफ से मैनेजर शिवम यादव ने बिजनौर के कोतवाली थाने में अपहरण की शिकायत दर्ज कराई. जिस पर पुलिस ने घटनास्थल बिजनौर को मानते हुए मुख्य आरोपी राहुल सैनी समेत 5 लोगों के खिलाफ अपहरण और वसूली का मुकदमा दर्ज किया गया है.
6 साल की उम्र में किडनैप हुआ लड़का, 70 साल बाद लौटा घर, DNA टेस्ट की मदद से मिला बिछड़ा परिवार
मोबाइल अकाउंट से जबरन ट्रांसफर करवाए पैसे
आरोप है कि बदमाशों ने मुश्ताक खान से उनका मोबाइल लेकर उनके अकाउंट से पैसे अपने अकाउंट में ट्रांसफर करा लिए. पुलिस को दी तहरीर के मुताबिक, मुश्ताक ने कुछ पैसे अपने बेटे और पत्नी के अकाउंट से भी डलवाए थे.
रात में भागे और मौलवी से ली मदद
रात में मुश्ताक किसी तरह बचते बचाते वहां से भाग गए और मस्जिद में जाकर पनाह ली. उन्होंने मस्जिद के मौलवी को पूरी बात बताई और उनसे मदद मांगी. जिस पर मौलवी ने उनके परिवारवालों से उनकी बता कराई. उसके बाद वो वहां से मुंबई के लिए निकल गए.
क्या कहती है पुलिस?
बिजनौर एसपी अभिषेक झा ने बताया, “इस मामले की गहनता से जांच की जा रही है. बदमाशों की जल्द गिरफ्तारी के लिए तीन टीमें गठित कर दी गई हैं. जल्द ही मामले का खुलासा किया जाएगा.”
7 साल की उम्र में किडनैप हुआ UP का ये लड़का, 17 साल बाद अपराधियों को ऐसे दिलवाई सजा
NDTV India – Latest
More Stories
दिल्ली : पार्क में दोस्तों के साथ आग सेंक रहे युवक पर बदमाशों ने की ताबड़तोड़ फायरिंग, हालत गंभीर
CTET Admit Card 2024: सीबीएसई बोर्ड की सीटीईटी परीक्षा को लेकर तैयारी पूरी, एडमिट कार्ड आज किसी भी वक्त हो सकता है जारी
Stock Market Today: शेयर बाजार में रिकवरी, सेंसेक्स 130 अंक उछला, निफ्टी में भी तेजी