पूर्वी दिल्ली के त्रिलोकपुरी में एक युवक पर कुछ बदमाशों ने फायरिंग कर दी, जिसमें उसे 5 गोलियां लगी. इसके बाद आनन फानन में युवक को अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसका इलाज चल रहा है और पुलिस ने हत्या के प्रयास का मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.
पूर्वी दिल्ली के कल्याण पुरी थाना क्षेत्र अंतर्गत त्रिलोकपुरी 13 में पार्क में दोस्तों के साथ बैठकर आग सेंक रहे युवक को बदमाशों ने गोली मार दी. गंभीर रूप से घायल हालत में उसे मैक्स अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बताया जा रहा कि युवक को पांच गोली लगी हैं और अस्पताल में उसकी हालत नाजुक बनी हुई है. पुलिस ने हत्या के प्रयास का मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज को खांगाला जा रहा है ताकि बदमाशों की पहचान हो सके.
घायल युवक की पहचान रवि के तौर पर हुई है. रवि त्रिलोकपुरी का रहने वाला है. रवि को बॉडी बिल्डिंग का शौक है. बॉडी बिल्डिंग में वह कई अवार्ड भी जीत चुका है. बुधवार रात तकरीबन 12:30 बजे वह अपने दोस्तों के साथ त्रिलोकपुरी 13 ब्लॉक के मंदिर वाले पार्क में लकड़ी जलाकर आग सेक रहा था .
बताया जा रहा कि तभी कुछ बदमाश वहां पहुंचे और उन्होंने रवि पर ताबड़तोड़ गोलियां चला दी. रवि को पांच गोली लग गई और वह वहीं बेहोश हो गया. आनंद फानन में उसे लाल बहादुर शास्त्री अस्पताल ले जाएगा. जहां उसकी गंभीर हालत को देखते हुए उसे पटपड़गंज मैक्स में भर्ती कराया गया है. जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है.
NDTV India – Latest
More Stories
Live Updates: आज भारत आएंगे अमेरिकी NSA सुलिवन, डोभाल और जयशंकर से करेंगे मुलाकात
कब है गुरु गोबिंद सिंह जयंती, जानिए तिथि और गुरु की बताई गई खास बातें
प्रशांत किशोर को पुलिस ने हिरासत में लिया, पटना में BPSC छात्रों के समर्थन में कर रहे थे आमरण अनशन