December 15, 2024
ईएमआई भरने के लिए बिना पसंद की फिल्में की:अब स्टूडेंट्स को बिना कोलैटरल के देंगे लोन, विवेक ओबेरॉय ने कहा इससे सामाजिक बदलाव होगा

ईएमआई भरने के लिए बिना पसंद की फिल्में की:अब स्टूडेंट्स को बिना कोलैटरल के देंगे लोन, विवेक ओबेरॉय ने कहा- इससे सामाजिक बदलाव होगा

विवेक ओबेरॉय ने कई फिल्मों में काम किया, लेकिन उनका बॉलीवुड करियर उस मुकाम तक नहीं पहुंचा जिसकी उम्मीद थी। इसके बाद विवेक ने फिल्मों के बजाए अपना ध्यान बिजनेस पर लगाया और वो इसमें काफी सक्सेसफुल हैं। उनकी कंपनी जीरो-इंटरेस्ट पेमेंट प्लान लाने की योजना बना रही है, जो स्टूडेंट और उनकी फैमिली के लिए फायदेमंद साबित होगा। जबकि एक समय ऐसा था विवेक ओबेरॉय को ईएमआई भरने के लिए ऐसी फिल्में करनी पड़ी जो उन्हें पसंद नहीं थी। हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान विवेक ओबेरॉय ने एजुकेशन फाइनेंसिंग स्टार्टअप के बारे में चर्चा की। उन्होंने कहा- मेरी कंपनी स्टूडेंट्स को बिना कोलैटरल (बगैर कुछ गिरवी रखे) के लोन देगी, जिससे वे अपना भविष्य सुधार सकें। मेरी कंपनी ने 12,000 से अधिक स्कूलों, कॉलेजों और यूनिवर्सिटीज के साथ पार्टनरशिप की है। कंपनी के पास 45 लाख छात्रों का डेटा है। एजुकेशन फाइनेंसिंग स्टार्टअप के बारे में बातचीत करते हुए विवेक ओबेरॉय ने कहा- यह स्टार्टअप सामाजिक बदलाव लाने में मददगार होगी। यह मेरे लिए यह एक सकारात्मक पहल है। इस स्टार्टअप के जरिए स्टूडेंट्स और उनकी फैमिली पर एजुकेशन की बढ़ती लागत का बोझ कम होगा। हमारी कंपनी बिना कोलैटरल के लोन देने के साथ-साथ आर्थिक रूप से कमजोर स्टूडेंट्स के लिए बड़ा सहारा बनी है। विवेक ओबेरॉय ने अपने करियर के शुरुआती दिनों को याद करते हुए कहा- आर्थिक संकट से मैं भी गुजर चुका हूं। EMI भरने और सही जीवन शैली जीने के लिए कुछ ऐसी फिल्में करने के लिए मजबूर होना पड़ा, जो मुझे पसंद नहीं थी। वर्क फ्रंट की बात करें तो विवेक ओबेरॉय जल्द ही ‘मस्ती 4’ की शूटिंग शुरू करेंगे। इसके अलावा टाइगर श्रॉफ के साथ एक एक्शन थ्रिलर फिल्म में भी नजर आएंगे। हाल ही में एक्टर ने फिल्म ‘ग्रे’ की शूटिंग पूरी की है।बॉलीवुड | दैनिक भास्कर

Copyright © asianownews.com | Newsever by AF themes.