Tips to clean kambal : आप आराम से वॉशिंग मशीन में कंबल की धुलाई कर सकती हैं. तो बिना देर किए आइए जानते हैं वॉशिंग मशीन में कंबल धोने का सही तरीका क्या है…
How to wash blanket : कंबल धोना वाकई में बहुत मेहनत वाला काम होता है, खासकर अगर हाथ से धोना पड़े. ऐसे में हम यहां पर वॉशिंग मशीन में कंबल की धुलाई करने का आसान तरीका बताने जा रहे हैं, जिससे आपको हाथ से ब्लैंकेट धोने के झंझट से बच जाएंगी.
कंबल वॉशिंग मशीन में कैसे धोएं – How to wash a blanket in a washing machine
सबसे पहले कंबल की साइज चेक करें कि ब्लैंकेट वॉशिंग मशीन में फिट होगा की नहीं. अगर कंबल बहुत बड़ा है, तो फिर आप लॉन्ड्री में धोने के लिए दे दीजिए. वहीं, आप कंबल को मोड़कर वॉशिंग मशीन में डालें इससे आपको ब्लैंकेट वॉश करने में आसानी हो जाएगी. इसके अलावा आप कंबल को अच्छे से झाड़ लीजिए, ताकि धूल अच्छे से निकल जाए. अगर कंबल बहुत गंदा है, तो आप एक स्टैन रिमूवर का भी इस्तेमाल कर सकती हैं. यह भी आपके कंबल की अच्छे से साफ कर देता है.कंबल धोने के लिए आप कंबल के हिसाब से डिटर्जेंट डालें, ताकि वह पूरी तरह से धो सके, लेकिन ज्यादा डिटर्जेंट से वह अच्छे से साफ नहीं होगा. ब्लैंकेट को मशीन में डालते समय उसे सही तरीके से घुमा कर डालें, ताकि वह मशीन में सही से घूम सके और अच्छे से क्लीन हो सके. इससे कंबल के अंदर की गंदगी आसानी से बाहर निकलती है.वॉशिंग मशीन से कंबल निकालने के बाद उसे सही जगह पर सुखाएं. आप इसे हवादार जगह पर फैलाएं तााकि अच्छे से सूख सके, या फिर ड्रायर का भी उपयोग कर सकती हैं.कंबल को धोने के लिए ठंडे या गुनगुने पानी का इस्तेमाल सबसे बेहतर रहेगा. बहुत ज्यादा गरम पानी का इस्तेमाल आपके कंबल की गुणवत्ता खराब कर देता है.
अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.
NDTV India – Latest
More Stories
मशहूर तबला वादक जाकिर हुसैन का निधन, रणवीर सिंह समेत तमाम सेलेब्स ने जताया शोक
‘कभी भरपाई नहीं हो सकती…’ : गौतम अदाणी ने तबला वादक जाकिर हुसैन के निधन पर जताया शोक
अपूरणीय क्षति… जाकिर हुसैन के निधन से शोक में देश, संगीत और राजनीति के दिग्गजों ने जताया दुख