संभल में नखासा थाना क्षेत्र के मोहल्ला दीपा सराय से सटे खग्गू सराय में लगभग 46 साल से बंद पड़े एक पुराने शिव मंदिर को प्रशासन ने शनिवार को खुलवाया था. प्रशासन की टीम इलाके में बिजली चोरी पकड़ने गई थी और इसी दौरान ये मंदिर मिला था.
संभल के दीपा सराय में 46 साल बाद मिले शिव मंदिर के परिसर से पार्वती की खंडित मूर्ति मिली है. जानकारी के अनुसार आज परिसर में बंद पड़े एक कुएं की खुदाई की गई. 20 फिट गहरी खुदाई के बाद पार्वती की खंडित मूर्ति मिली है. वहीं आज सोमवार के दिन शिव मंदिर के दर्शन करने के लिए भक्तों की भीड़ उमड़ी. भक्तों ने जल अभिषेक और पूजा अर्चना की. बता दें कि संभल में नखासा थाना क्षेत्र के मोहल्ला दीपा सराय से सटे खग्गू सराय में लगभग 46 साल से बंद पड़े एक पुराने शिव मंदिर को प्रशासन ने शनिवार को खुलवाया था. प्रशासन की टीम इलाके में बिजली चोरी पकड़ने गई थी और इसी दौरान ये मंदिर मिला था.
#WATCH | Uttar Pradesh: Morning aarti being performed at the Hanuman Temple which was discovered in Sambhal during an anti-encroachment drive carried out by district police and administration, yesterday. pic.twitter.com/QUBwGb3sNc
— ANI (@ANI) December 15, 2024
पुलिसकर्मियों ने साफ की देवी-देवताओं की मूर्तियां
प्रशासनिक अधिकारियों की मौजूदगी में जब मंदिर के दरवाजे खोले गए तो देखा कि अंदर धूल जमी थी. ऐसे में पुलिसकर्मियों ने खुद ही हाथों से शिवलिंग और अन्य देवी-देवताओं की मूर्तियां साफ की. मंदिर खोले जाने का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था. मंदिर के अंदर भगवान शिव, नंदी, हनुमान और कार्तिकेय की प्राचीन मूर्तियां मिली हैं.
फिलहाल मंदिर अपने पुराने स्वरूप में दिखाई देने लगा है और यहां पूजा पाठ शुरू किया गया है. पूजा-अर्चना का वीडियो भी सामने आया है, जिसमें भक्तों आरती करते हुए दिखाई दे रहे हैं. सुबह की आरती में तमाम लोग मौजूद थे. मंदिर में भगवान की मूर्तियां विराजमान मिली हैं. इसके अलावा यहां एक प्राचीन कुआं भी मिला है.
संभल के मंदिर की कहानी
पुलिस अधीक्षक के जनसंपर्क अधिकारी ने बताया था कि शनिवार सुबह बिजली और अतिक्रमण की रेड के दौरान इस मंदिर का पता चला. यह मंदिर काफी दिनों से बंद पड़ा था. उसे खुलवाया गया है. उन्होंने बताया कि मंदिर का दरवाजा खोलने पर अंदर हनुमान जी की प्रतिमा और शिवलिंग भी मिला. अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शिरीष चंद्र ने बताया था कि मंदिर परिसर के बाहर एक कुआं भी है जो कि खुदाई करने पर मिला है.
Video : अलविदा उस्ताद! चले गए तबले से शायरी सुनाने वाले जाकिर हुसैन
NDTV India – Latest
More Stories
रात में दूध में भिगो ये ड्राई फ्रूट्स और सुबह खाली पेट कर लें सेवन, फायदे जान हैरान हो जाएंगे आप
ये हैं दुनिया के सबसे अमीर 2 आदमी, कंबाइड नेटवर्थ है 700 अरब डॉलर
ठंड में ऐसे लगाएं बालों में मेहंदी, इन टिप्स का रखें ख्याल नहीं पकड़ेगा सर्दी-जुकाम