सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि संभल में अब तक हुए दंगों में 209 हिंदुओं की हत्या की गई है. किसी ने उन हिंदुओं के लिए एक शब्द नहीं कहा है. विपक्ष घड़ियाली आंसू बहा रहा है.
उत्तर प्रदेश विधानसभा के शीतकालीन सत्र के पहले दिन जमकर हंगामा देखने को मिला. हंगामे के बाद संभल हिंसा पर बयान देते हुए योगी आदित्यनाथ ने विरोधियों पर जमकर निशाना साधा. साथ ही उन्होंने कहा कि संभल में माहौल ख़राब किया गया. संभल में दंगों का इतिहास 1947 से है. 1948, 1958, 1962, 1978 में दंगे हुए. 1978 में 184 हिंदुओं को दंगे में ज़िंदा जला दिया गया. विपक्ष इस सच को स्वीकार नहीं करेगा. 1980 में फिर दंगा हुआ. 1986,1990, 1992, 1996 में फिर दंगा हुआ. उन्होंने कहा कि जिन्होंने भी पत्थरबाजी की वो नहीं बचेगा. साथ ही उन्होंने दावा किया कि बिना साक्ष्य के किसी की भी गिरफ्तारी नहीं हो रही है.
यूपी में दंगों में कमी आयी है: योगी आदित्यनाथ
सीएम योगी आदित्यनाथ ने विधानसभा में कहा कि एनसीआरबी के आंकड़े बताते हैं कि 2017 से अब तक यूपी में सांप्रदायिक दंगों में 95 फीसदी की कमी आई है. यूपी में 2017 से अब तक दंगे नहीं हुए हैं. सपा शासन में 192 लोगों की मौत दंगों में हुई थी. जय श्री राम कहां से सांप्रदायिक नारा हो गया? हम अपने संबोधन में राम राम बोलते हैं. जय श्री राम किसी ने बोल दिया तो क्या हुआ? ये चिढ़ाने के लिए नहीं बोला गया.
NDTV India – Latest
More Stories
54 साल की उम्र भी इस लेवल की फिटनेस रखती हैं मनीषा कोइराला, लेटेस्ट तस्वीरें देख यकीन नहीं कर पाएंगे आप
संसद में फिलिस्तीन लिखा बैग लेकर पहुंचीं प्रियंका गांधी, विरोधियों से बोलीं- क्या पहनना है ये कोई दूसरा तय नहीं करेगा
ग्लोइंग स्किन, लंबे, घने बालों के लिए जरूरी है विटामिन ई, ये 6 चीजें डाइट में कर लीजिए शामिल