बॉलीवुड अभिनेता और टीवी धारावाहिक महाभारत में धृतराष्ट्र की भूमिका निभाने वाले अभिनेता गिरिजा शंकर आज सचखंड गोल्डन टेंपल माथा टेकने पहुंचे। गिरिजा अपनी दो नई डाक्यूमेंट्री फिल्म की रिलीज़ के लिए आशीर्वाद लेने पहुंचे थे। टीवी एक्टर गिरिजा शंकर ने गुरु घर में अरदास की और कीर्तन श्रवण किया। उन्होंने कहा कि उन्होंने काफी समय से गुरु घर में हाजिरी नहीं लगाई थी। इसलिए आज हाजिरी लगाने आए हैं। उन्होंने कहा कि महाभारत सीरियल में धृतराष्ट्र का किरदार निभाया था। उन्होंने कहा कि उसके बाद कई अंग्रेजी बॉलीवुड फिल्में कीं और कई हिंदी फिल्में भी कीं। उन्होंने कहा कि दो डॉक्यूमेंट्री फिल्में बन चुकी हैं, जिनके लिए आज वह गुरु घर से आशीर्वाद लेने पहुंचे हैं। उन्होंने कहा कि पंजाब एक बहुत अच्छा राज्य है और पंजाबी सभी से बहुत प्यार करते हैं। आने वाली फिल्म की जानकारी देते हुए उन्होंने कहा कि यह पंजाब और पंजाबी संस्कृति पर बनी डाक्यूमेंट्री है। जिसमें पंजाब की वो झलक दिखाई गई है जो कि कहीं नहीं मिलेगी। उन्होंने कहा कि पंजाब बेहद प्यारा और प्यार से भरा राज्य है जहां से लोग हमेशा नई यादं को समेटते हुए जाते हैं और फिर से नई यादें बनाने के लिए आते है।बॉलीवुड | दैनिक भास्कर
More Stories
सलमान खान के घर की सुरक्षा बढ़ाई गई:गैलेक्सी अपार्टमेंट की बालकनी में मरम्मत का काम जारी; लॉरेंस गैंग से मिल रही धमकी
अहमदाबाद कॉन्सर्ट से पहले कोल्डप्ले को नोटिस:चाइल्ड प्रोटेक्शन यूनिट की चेतावनी- किसी भी फॉर्म में बच्चों का इस्तेमाल न करें
न्यू ईयर मनाने के बाद ऋतिक और सबा लौटे मुंबई:एयरपोर्ट पर गर्लफ्रेंड को प्रोटेक्ट करते नजर आए एक्टर; फैंस बोले- खूबसूरत जोड़ी