December 19, 2024
सर्दियों में अपने खाने को लंबे टाइम तक गर्म रखने के 5 आसान तरीके, हर बार उठाएं गर्म ताजा खाने का लुत्फ

सर्दियों में अपने खाने को लंबे टाइम तक गर्म रखने के 5 आसान तरीके, हर बार उठाएं गर्म ताजा खाने का लुत्फ​

Ways To Keep Your Food Warm: कुछ हैक्स की मदद से आपका खाना हमेशा गर्म बना रहेगा, चाहे बाहर कितनी भी ठंड क्यों न हो. इन आसान तरीकों से आप ठंडे खाने को अलविदा कह सकते हैं और हर बार गर्म ताजा खाने का लुत्फ़ उठा सकते हैं!

Ways To Keep Your Food Warm: कुछ हैक्स की मदद से आपका खाना हमेशा गर्म बना रहेगा, चाहे बाहर कितनी भी ठंड क्यों न हो. इन आसान तरीकों से आप ठंडे खाने को अलविदा कह सकते हैं और हर बार गर्म ताजा खाने का लुत्फ़ उठा सकते हैं!

Winter Food Hacks: सर्दी मुलायम कंबल, स्वेटर और अंतहीन टी सेशन का मौसम है. यह वह समय भी है जब आपके हाथों से लेकर आपके खाने तक सब कुछ आपकी अपेक्षा से कहीं ज्यादा तेजी से बर्फ की तरह ठंडा हो जाता है. और सच तो यह है: गुनगुने सूप या ठंडे पराठों से ज्यादा सर्दियों के आराम की भावना को कुछ भी नहीं बिगाड़ सकता. चाहे वह पैक्ड लंच हो या डिनर पार्टी, हम सभी को ठंड के मौसम में भोजन को गर्म रखने के संघर्ष का सामना करना पड़ा है, लेकिन अंदाज़ा लगाइए क्या? अब आपको ठंडे भोजन से संतुष्ट होने की ज़रूरत नहीं है. ये 5 सरल हैक्स आपके भोजन को गर्म रखेंगे और आपकी सर्दियों की क्रैविंग को संतुष्ट करेंगे!

यह भी पढ़ें:नारियल तेल या घी, खाना बनाने के लिए कौन सा तेल है ज्यादा बेहतर, पता चलते ही दूसरे को बाहर फेंक देंगे आप!

Photo: iStock

इस सर्दी में अपने खाने को गर्म रखने के 5 तरीके | 5 Ways To Keep Your Food Warm This Winter

1. इंसुलेटेड कंटेनर का इस्तेमाल करें

अपने खाने को घंटों तक गर्म रखने के लिए अच्छी क्वालिटी के इंसुलेटेड कंटेनर या थर्मल फ्लास्क खरीदे. बोनस हैक: इस्तेमाल से पहले कंटेनर को पहले से गरम कर लें. उसमें उबलता पानी भरें, कुछ मिनट के लिए छोड़ दें, फिर उसे खाली करके उसमें अपना खाना डालें. यह एक्स्ट्रा स्टेप गर्मी को रोककर रखता है और बहुत बड़ा अंतर पैदा करता है. सूप, करी या बिरयानी के लिए बिल्कुल सही!

यह भी पढ़ें:इस सर्दी बढ़ानी है अपनी और बच्चों की इम्यूनिटी पावर, तो दूध में ये 5 चीजें मिलाकर रोज सोने से पहले पिएं

2. एल्युमिनियम फॉयल की ताकत पर भरोसा करें

याद रखें कि आपकी मां हमेशा रोटियों को फॉयल में लपेटती थीं? पता चला कि उन्हें पता था कि वे क्या कर रही हैं. एल्युमिनियम फॉयल गर्मी को रोकता है और आपके खाने को ताजा और गर्म रखता है. एक्स्ट्रा गर्नी के लिए फॉयल से ढके बर्तन को किचन टॉवल में लपेट लें. यह तरकीब सैंडविच से लेकर पराठों तक हर चीज़ के लिए जादू की तरह काम आती है और खास तौर पर पैक किए गए लंच के लिए उपयोगी है.

3. परोसने वाले बर्तनों को गर्म पानी से भरे बड़े पैन में रखें

अपने परोसने वाले बर्तनों को गर्म पानी से भरे बड़े पैन में रखें. हल्की गर्मी आपके खाने को ज्यादा पकाए बिना गर्म रखती है. यह पॉटलक या आराम से खाने के लिए बहुत फायदेमंद है, जब मेहमान खाने में समय लगाते हैं.

यह भी पढ़ें:खीरा और अनानास को मिलाकर बनाकर पिएं जूस, चेहरे पर आने लगेगी कुदरती चमक, अंदर से खिलेगी आपकी स्किन

Photo: iStock

4. स्लो कुकर और इलेक्ट्रिक वार्मर

हैंड्स-फ्री समाधान के लिए स्लो कुकर या इलेक्ट्रिक फूड वार्मर प्लग इन करें. ये गैजेट सूप, स्टू और करी को सही टेंपरेचर पर रखने के लिए एकदम सही हैं. ये सर्दियों की पार्टियों के लिए भी जरूरी हैं, ताकि आप खाने को बार-बार गर्म किए बिना पार्टी का मजा ले सकें.

यह भी पढ़ें:खीरा और अनानास को मिलाकर बनाकर पिएं जूस, चेहरे पर आने लगेगी कुदरती चमक, अंदर से खिलेगी आपकी स्किन

5. थर्मल फ़ूड बैग बचाव के लिए

थर्मल फूड बैग सिर्फ टेकआउट के लिए नहीं हैं. वे आपकी सर्दियों की MVP हैं. वे गर्मी को लॉक करने के लिए इंसुलेटेड हैं, इसलिए आपका खाना घंटों तक गर्म रहता है. प्रो टिप: अपने खाने को बैग में रखने से पहले एल्युमिनियम फॉइल में लपेट लें, ताकि गर्मी दोगुनी बनी रहे. पिकनिक से लेकर टिफ़िन लंच तक हर चीज के लिए बढ़िया!

खराब कोलेस्ट्रॉल (LDL) को कम करने वाली मशहूर दवा कौन सी है? डॉक्टर ने बताया कौन लोग ले सकते हैं…

NDTV India – Latest

Copyright © asianownews.com | Newsever by AF themes.