कपूर फैमिली से एक्टिंग की दुनिया को एक नया सितारा मिलने वाला है. इसके करियर की शुरुआत किसी फिल्म से नहीं बल्कि वेब सीरीज से हो रही है.
विक्रमादित्य मोटवानी अपनी सीरीज ब्लैक वारंट के साथ दर्शकों को ‘भारत की सबसे क्रूर जेल’ की दुनिया में ले जाने के लिए पूरी तरह तैयार हैं. नेटफ्लिक्स ने सीरीज का टीजर जारी किया है जिसमें जहान कपूर एक नए जेलर की किरदार में हैं जो तिहाड़ जेल की क्रूर दुनिया में सर्वाइव करने की कोशिश कर रहा है. गुरुवार (19 दिसंबर) को नेटफ्लिक्स ने विक्रमादित्य मोटवानी की जेल ड्रामा का एक दिलचस्प टीजर यूट्यूब पर शेयर किया. टीजर में दिखाया गया है कि कैसे तिहाड़ जेल में नए अपॉइंट जेलर जहान कपूर जेल के माहौल में सर्वाइव करने के लिए संघर्ष करता है. टीजर में जेल जीवन की रॉ और अनफिल्टर्ड रियलिटी की एक झलक भी दिखाई गई है. टीजर में राहुल भट भी एक पुलिस वाले के रोल में दिखाई दे रहे हैं जो जेल को एक सर्कस समझता है.
“यह सीरीज एशिया की सबसे बड़ी जेल, तिहाड़ की नैतिक रूप से चार्ज की गई दुनिया की रोमांचक खोज पेश करती है जिसमें नए जेलर सुनील कुमार गुप्ता भारत के कुछ सबसे कुख्यात अपराधियों से मुकाबला करते हैं.
ब्लैक वारंट टीजर पर फैन्स के रिएक्शन
इंटरनेट पर लोगों ने विक्रमादित्य मोटवानी के जेल ड्रामा के बारे में अपने विचार शेयर किए. YouTube यूजर्स में से एक ने लिखा, “कुछ अलग.” एक कमेंट में लिखा था, “अच्छा लग रहा है. मुझे आशा है कि यह मजेदार होगा.” एक ने लिखा, “विक्रमादित्य मोटवाने कभी निराश नहीं करते.”
यह शो जहान कपूर की वेब सीरीज की शुरुआत है जिसमें राहुल भट, परमवीर सिंह चीमा, अनुराग ठाकुर और सिद्धांत गुप्ता लीड रोल में हैं. जहान दिवंगत स्टार शशि कपूर के पोते हैं. कॉन्फ्लुएंस मीडिया के कोलैब से आंदोलन प्रोडक्शन अप्लॉज एंटरटेनमेंट की पेश की गई यह सीरीज सच्ची घटनाओं से इंस्पायर्ड है और तिहाड़ जेल के लेखक और पूर्व अधीक्षक सुनील गुप्ता और पत्रकार-लेखिका सुनेत्रा चौधरी की पुस्तक, “ब्लैक वारंट: कन्फेशंस ऑफ ए तिहाड़ जेलर” का नाटकीय रूपांतरण है.
NDTV India – Latest
More Stories
2025 में आ रहे हैं कई लॉन्ग वीकेंड, आज ही कर लें प्लान, एक साथ आएंगी 4-5 दिन की छुट्टियां
कांग्रेस का प्रदर्शन, बवाल-FIR और अनगिनत सवाल… समझिए संसद में ‘धक्कामार सियासत’ की पूरी कहानी
तस्वीरों से समझिए प्रताप चंद्र सारंगी के साथ संसद में क्या हुआ, सत्ता पक्ष-विपक्ष के आरोप क्या हैं