December 23, 2024
उत्तराखंड और हिमाचल के इन हिस्सों में अगले कुछ दिनों में हो सकती है बर्फबारी

उत्तराखंड और हिमाचल के इन हिस्सों में अगले कुछ दिनों में हो सकती है बर्फबारी​

नैनीताल, मसूरी, चकराता, मुक्तेश्वर, सुरकंडा, टिहरी, जोशीमठ आदि जगह शामिल है. केवल 23 और 24 ही नहीं बल्कि 27 और 28 दिसंबर को भी इन हिस्सों में बर्फबारी हो सकती है.

नैनीताल, मसूरी, चकराता, मुक्तेश्वर, सुरकंडा, टिहरी, जोशीमठ आदि जगह शामिल है. केवल 23 और 24 ही नहीं बल्कि 27 और 28 दिसंबर को भी इन हिस्सों में बर्फबारी हो सकती है.

दिल्ली एनसीआर में ठंड का असर बढ़ने लगा है और इसके साथ ही सोमवार सुबह हुई हल्की बारिश ने ठंड और भी बढ़ा दी है. अब दिल्ली एनसीआर में बारिश होने के साथ ही पहाड़ों में एक बार फिर बर्फबारी शुरु होने वाली है. तो चलिए आपको बताते हैं कि आज और कल में उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश के किन हिस्सों में बर्फबारी होने की संभावना है.

बता दें कि मौसम विभाग ने उत्तराखंड के कई हिस्सों में 23 और 24 दिसंबर को बारिश और बर्फबारी का अलर्ट जारी किया है. उत्तराखंड में 1800 मीटर से अधिक ऊंचाई वाले हिस्सों में बर्फबारी होने की संभावना है. इनमें नैनीताल, मसूरी, चकराता, मुक्तेश्वर, सुरकंडा, टिहरी, जोशीमठ आदि जगह शामिल है. केवल 23 और 24 ही नहीं बल्कि 27 और 28 दिसंबर को भी इन हिस्सों में बर्फबारी हो सकती है. ऐसे में अगर आप भी न्यू ईयर की छुट्टियों के लिए पहाड़ों में जाने की प्लानिंग कर रहे हैं तो अभी से ही अपनी डेस्टिनेशन तय कर लें.

उत्तराखंडबर्फबारीहिमाचलबर्फबारीमसूरीहोने की संभावनामनालीहोने की संभावनाचकराताहोने की संभावनाशिमलाहोने की संभावनामुक्तेश्वरहोने की संभावनाकुफरीहोने की संभावनासुरकंडाहोने की संभावनासोलनहोने की संभावनाटिहरीहोने की संभावनाकुल्लुहोने की संभावनाजोशीमठहोने की संभावनाकसौलीहोने की संभावनानैनीतालहोने की संभावनास्पितिहोने की संभावना

वहीं हिमाचल प्रदेश के कई हिस्सों में भी बारिश और बर्फबारी होने की संभावना है. मौसम विभाग के मुताबिक कलपा, कसौली, कुफरी, कुल्लु, मनाली, शिमला, सोलन और स्पिति में भी आज और कल बारिश और बर्फबारी हो सकती है. तो छुट्टियों के इस सीजन में आप भी अपनी डेस्टिनेशल डिसाइड कर लें और पैकिंग करते हुए गर्म कपड़े रखना न भूलें.

NDTV India – Latest

Copyright © asianownews.com | Newsever by AF themes.