इस प्लेन क्रैश का जो वीडियो सामने आया है, उसमें साफ देखा जा सकता है कि किस तरह से कजाकिस्तान के आकूत एयरपोर्ट के पास लैंडिंग करते हुए प्लेन अपना बैलेंस खो देता है और जमीन से टकराते ही उसमें आग लग जाती है.
कजाकिस्तान में अज़रबैजान का एक विमान क्रैश हो गया है. जानकारी के मुताबिक यह विमान बाकू से रूस जा रहा था और इसमें 72 यात्री सवार थे. यह हवाईजहाज अजरबैजान एयरलाइंस का था लेकिन कोहरा होने के कारण इसके रास्ते में बदलाव किया गया था. इसके बावजूद, कजाकिस्तान के आकूत एयरपोर्ट के पास यह प्लेन क्रैश हो गया. इस प्लेन में 67 यात्री और 5 क्रू के सदस्य थे.
कैसे हुआ प्लेन हादसा
इस प्लेन क्रैश का जो वीडियो सामने आया है, उसमें साफ देखा जा सकता है कि किस तरह से कजाकिस्तान के आकूत एयरपोर्ट के पास लैंडिंग करते हुए प्लेन अपना बैलेंस खो देता है और जमीन से टकराते ही उसमें आग लग जाती है. इस वजह से प्लेन में मौजूद अधिकतर यात्रियों की मौत हो गई है और केवल 5 लोग ही बचे हैं लेकिन वो भी घायल हैं. हालांकि, अभी तक ये पता नहीं चल पाया है कि घायलों को कितनी चोट लगी है और उनकी स्थिति कैसी है.
कजाकिस्तान में लैंडिंग के दौरान क्रैश हुआ अजरबैजान एयरलाइंस का प्लेन, विमान में 72 लोग थे सवार, देखें खौफनाक वीडियो#Kazakhstan | #planecrash pic.twitter.com/BUCauzDfGz
— NDTV India (@ndtvindia) December 25, 2024
शुरुआती जांच में सामने आ रहा है कि यह प्लेन क्रैश कोहरे की वजह से हुआ है. प्लेन जैसे ही जमीन से टकराता है तो उसमें आग का गुब्बार उठता है और आग लग जाती है और इस वजह से प्लेन में मौजूद अधिकतर लोगों की मौत हो जाती है. फुटेज में देखा जा सकता है कि किस तरह से लैंडिंग के वक्त प्लेन क्रैश हो जाता है.
UPD: there’re 67 people on the AZAL plane that crashed in #Aktau, including 5 crew members. The preliminary version of the crash of the plane flying from #Baku to Grozny is a technical malfunction. According to the latest data, 25 people survived.#Azerbaijan #Kazakhstan #Russia pic.twitter.com/iwz7kMCLNy
— Karina Karapetyan (@KarinaKarapety8) December 25, 2024
तस्वीरों में प्लेन का काफी हिस्सा सही भी दिख रहा है लेकिन फिर भी इसमें मौजूद अधिकतर लोगों की मौत हो गई है. हालांकि, अभी तक ये पता नहीं चल पाया है कि इसमें कौन से देश के यात्री मौजूद थे.
NDTV India – Latest
More Stories
कांग्रेस ने बेलगावी अधिवेशन में नक्शे में जम्मू-कश्मीर को दिखाया पाकिस्तान का हिस्सा, बीजेपी बोली- ‘उनकी नीयत भारत को तोड़ने की’
हिमाचल की वादियों का दिवाना हुआ ये विदेशी पर्यटक, अनुभव शेयर कर दोबारा आने का किया वादा, कहा-हर पल रहा प्यारा
क्या आपको लगता है कि आंखों की रोशनी कभी ठीक नहीं हो सकती, तो आचार्य बालकृष्ण का यह तरीका एक बार ट्राई जरूर कीजिए