December 28, 2024
पुष्पा 2 को क्रिसमस पर आई साउथ की इस फिल्म ने ओपनिंग कलेक्शन के साथ चटाई धूल! बेबी जॉन के एक्शन को फेल कर कमा लिए इतने करोड़

पुष्पा 2 को क्रिसमस पर आई साउथ की इस फिल्म ने ओपनिंग कलेक्शन के साथ चटाई धूल! बेबी जॉन के एक्शन को फेल कर कमा लिए इतने करोड़​

Max (Kannada) Box Office Collection Day 2: अगर आपको लग रहा है कि क्रिसमस पर केवल वरुण धवन, वामिका गब्बी और कीर्ति सुरेश की बेबी जॉन ने दस्तक सिनेमाघरों में दी है

Max (Kannada) Box Office Collection Day 2: अगर आपको लग रहा है कि क्रिसमस पर केवल वरुण धवन, वामिका गब्बी और कीर्ति सुरेश की बेबी जॉन ने दस्तक सिनेमाघरों में दी है

Max (Kannada) Box Office Collection Day 2: अगर आपको लग रहा है कि क्रिसमस पर केवल वरुण धवन, वामिका गब्बी और कीर्ति सुरेश की बेबी जॉन ने दस्तक सिनेमाघरों में दी है तो आप गलत हैं क्योंकि 25 दिसंबर को एक और एक्शन थ्रिलर फिल्म बॉक्स ऑफिस पर आई और पहले ही दिन की कमाई से पुष्पा 2 के कन्नड़ बॉक्स ऑफिस कलेक्शन को पीछे छोड़ दिया. इतना ही नहीं 2 दिनों में वह बेबी जॉन की कमाई इस फिल्म के बराबर आ गई है, जिसके बाद देखना होगा कि इस आखिरी 2024 वीकेंड पर बेबी जॉन को साउथ की यह फिल्म टक्कर दे पाती है या नहीं.

फिल्म का नाम मैक्स है, जो 25 दिसंबर को सिनेमाघरों में आई है. यह कन्नड़ भाषा की एक्शन थ्रिलर फिल्म है, जि विजय कार्तिकेय ने डायरेक्ट किया है. फिल्म में किच्चा सुदीप, वरलक्ष्मी सारथकुमार, समयुक्ता होरनाड अहम किरदार में नजर आ रहे हैं. फिल्म का बजट 50 करोड़ का बताया जा रहा है. वहीं फिल्म ने 8.7 करोड़ की ओपनिंग हासिल कर ली है, जो कि 22 दिनों में 7.5 करोड़ के पुष्पा 2 के कन्नड़ भाषा के कलेक्शन से ज्यादा है.

इतना ही नहीं दूसरे दिन मैक्स का कलेक्शन 4 करोड़ रहा है, जिसके बाद फिल्म की कमाई 12.70 करोड़ हो गई है. वहीं बेबी जॉन की बात करें तो 11.25 करोड़ की ओपनिंग के बाद दूसरे दिन वरुण धवन की फिल्म की कमाई 4.50 करोड़ पर आ गई है. इसके चलते बेबी जॉन का कलेक्शन 15.75 करोड़ ही हो पाया है.

बता दें, एक्टर किच्चा सुदीप के लिए साल 2024 कुछ खास अच्छा नहीं रहा है. साल अक्टूबर 2024 में उनकी मां सरोजा का 83 साल की उम्र में निधन हो गया था. वहीं सोशल मीडिया पर एक्टर की कुछ तस्वीरें वायरल हुई थी, जिसमें वह बेहद इमोशनल होते हुए नजर आए थे.

NDTV India – Latest

Copyright © asianownews.com | Newsever by AF themes.