खराब मौसम और दृश्यता कम होने के कारण, दिल्ली से आने-जाने वाली कई ट्रेनें देरी से चल रही है. जबकि कुछ के समय में बदलाव किया गया है. दूसरी ओर कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में भारी बर्फबारी आफत बनीं हुई है. कश्मीर में भारी बर्फबारी से यातायात, रेल सेवाएं, उड़ानें और बिजली बाधित हुई हैं.
भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने रविवार से उत्तर भारत में शीतलहर चलने की भविष्यवाणी की है. यानी नए साल का आगमन कड़ाके की ठंड से होने वाला है. राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली और एनसीआर में भी बीते दिनों से जमकर बारिश हो रही है. जिससे तापमान में गिरावट दर्ज की गई. उत्तराखंड के उत्तरकाशी के गंगोत्री और यमुनोत्री में ठंड बढ़ गई है. मौसम विभाग ने उत्तरकाशी जिले में भारी बर्फबारी और बारिश का अलर्ट जारी किया है. विभाग के अनुसार, जनपद के 2,200 मीटर की ऊंचाई वाले क्षेत्रों में मौसम में तीव्र परिवर्तन की संभावना है. इन क्षेत्रों में भारी बर्फबारी और बारिश हो सकती है, जिससे सर्दी और बढ़ सकती है.
3 से 5 डिग्री सेल्सियस गिरेगा तापमान
पिछले दो दिनों से लगातार पहाड़ों पर बर्फबारी हो रही है, इससे मैदानी इलाकों में ठंड का प्रकोप काफी बढ़ गया है. बर्फबारी होने से तापमान में काफी गिरावट दर्ज की गई है. आईएमडी के अनुसार आनेवाले दिनों में तापमान में 3 से 5 डिग्री सेल्सियस तक गिरवाट देखने को मिल सकती है. एक जनवरी से काफी ठंड पड़ने वाली है.
भारत मौसम विज्ञान विभाग ने दिल्ली के लिए ‘ऑरेंज’ अलर्ट जारी किया है, जिसका मतलब है कि यहां गंभीर मौसम की स्थिति बनी रह सकती है.
बर्फबारी से ठप जनजीवन
खराब मौसम और दृश्यता कम होने के कारण, दिल्ली से आने-जाने वाली कई ट्रेनें देरी से चल रही है. जबकि कुछ के समय में बदलाव किया गया है. दूसरी ओर कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में भारी बर्फबारी आफत बनीं हुई है. कश्मीर में भारी बर्फबारी से यातायात, रेल सेवाएं, उड़ानें और बिजली बाधित हुई हैं.
भारी बर्फबारी के कारण जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर सैकड़ों यात्री फंस गए हैं. कई लोगों ने कड़ाके की ठंड में अपने वाहनों के अंदर ही रात बिताई और मुख्य मार्ग को जल्द से जल्द खोलने की मांग की.
दिल्ली में आज मौसम कैसा रहेगा?
मौसम विभाग ने दिल्ली-NCR में रविवार को घने कोहरे का अनुमान व्यक्त किया है तथा अधिकतम एवं न्यूनतम तापमान क्रमश: 17 और 9 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. बता दें कि शनिवार को न्यूनतम तापमान 12.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो मौसम के औसत से छह डिग्री अधिक था.
NDTV India – Latest
More Stories
हरियाणा के पूर्व कांग्रेस MLA को SC ने दी बड़ी राहत, ED पर उठाए सवाल
एक छोटे से गांव से SC तक… : CJI खन्ना ने साथी जज की विवाई पर उनके सफर को बताया ‘इंस्पायरिंग’
नोएडा में भीषण सर्दी, नर्सरी से आठवीं क्लास तक के स्कूल बंद, DM ने जारी किए आदेश