January 4, 2025
एक रोटी की वजह से टूट गई शादी, पूरा मामला जानकर झन्ना जाएगा दिमाग

एक रोटी की वजह से टूट गई शादी, पूरा मामला जानकर झन्ना जाएगा दिमाग​

महज एक रोटी के चक्कर में दुल्हे ने शादी से किया इनकार, कथित तौर पर अपने ही किसी रिश्तेदार से कर ली शादी. वायरल हो रहे मामले पर उबाल मार रहा है लोगों का गुस्सा.

महज एक रोटी के चक्कर में दुल्हे ने शादी से किया इनकार, कथित तौर पर अपने ही किसी रिश्तेदार से कर ली शादी. वायरल हो रहे मामले पर उबाल मार रहा है लोगों का गुस्सा.

Roti Ko Lekar Tooti Shaadi Viral: सोशल मीडिया पर इन दिनों शादी से जुड़े वीडियो और फोटोज खूब वायरल हो रहे हैं, जिन्हें देखकर जहां कुछ लोग बढ़चढ़कर प्यार लुटा रहे हैं. वहीं कुछ लोग अजीबोगरीब हरकतों को देखकर हैरान हैं. हाल ही में एक ऐसा ही चौंका देने वाला मामला उत्तर प्रदेश के चंदौली जिले से सामने आ रहा है, जिसके बारे में जानकर आप भी हैरान रह जाएंगे. दरअसल, फंक्शन के बीच एक दूल्हे ने सिर्फ इसलिए शादी तोड़ दी, क्योंकि रोटी आने में देरी हो रही थी. इस मामले ने इंटरनेट पर लोगों के होश उड़ाकर रख दिए हैं, लोग पूछ रहे हैं कि, क्या वाकई एक रोटी शादी टूटने की वजह हो सकती है.

सिर्फ इस वजह से दूल्हे ने तोड़ दी शादी

चंदौली के हमीदपुर गांव में एक दूल्हे की हरकत ने लोगों को भला-बुरा बोलने पर मजबूर कर दिया. दरअसल, खुशी के मौके के बीच महज रोटी मिलने में देरी होने पर दूल्हे ने निकाह से इनकार कर दिया. दूल्हे की इस हरकत से दुल्हन का दिल तो टूटा ही, साथ ही लोगों का गुस्सा उफान मारने लगा. जहां दुल्हन शादी की जगह पर दूल्हे का इंतजार करती रह गई. वहीं दूल्हा महज एक रोटी के चक्कर में बारात वापस ले जाने को तैयार था. हद तो तब हो गई जब कथित तौर पर दूल्हे ने कुछ ही समय के बाद किसी और से शादी कर ली.

7 महीने पहले ही तय हो चुकी थी शादी

महज एक रोटी के चक्कर में शादी से इंकार करने और फिर तत्काल कहीं और शादी करने पर दूल्हा….लोगों के गुस्से का शिकार हो गया. बताया जा रहा है कि, 22 दिसंबर को होने वाली यह शादी 7 महीने पहले ही तय हो चुकी थी, लेकिन एक रोटी के चक्कर में सारे सपने टूट गए. बताया जा रहा है कि, जब दूल्हे राजा बारात लेकर दुल्हन के दरवाजे पर पहुंचे थे, तो लड़की के घरवालों ने बड़े ही धूमधाम और जोश के साथ बारातियों का स्वागत किया था. इस बीच रात को खाने के वक्त जब रोटी परोसने में जरा देरी हो गई, तो बाराती फैल गए और दू्ल्हे ने बड़े टशन के साथ शादी तोड़ने का मन बना लिया.

दुल्हन करती रह गई दूल्हे का इंतजार

इस बीच दुल्हन का परिवार दुल्हे के साथ-साथ बारातियों को मनाने की हर संभव कोशिश करता रहा, लेकिन दूल्हे की अकड़ के सामने हर कोशिश नाकाम होती चली गई. दूल्हे का नाम मेहताब बताया जा रहा है, जो कि मामला बिगड़ता देख शादी से उल्टे पैर भाग खड़ा हुआ. मीडिया रिपोर्टस के मुताबिक, कथित तौर पर दूल्हे ने अपने ही किसी रिश्तेदार से शादी कर ली है. इधर दूल्हे की इस हरकत की वजह से दुल्हन का परिवार दुख और अपमान से भर कर पूरी तरह टूट चुका था. मामला थाने तक भी पहुंचा, लेकिन खास कार्रवाई नहीं होने पर, 24 दिसंबर को मामला चंदौली एसपी के पास पहुंचा, जहां परिवार को कार्रवाई का आश्वासन दिया गया.

लड़की के परिवार वालों की मांग

दुल्हन के परिवार ने मामला दर्ज कराते हुए पुलिस को बताया कि, शादी में दहेज के रूप में डेढ़ लाख रुपये दिए गए थे. इसके साथ ही कुल 7 लाख रुपये तैयारियों में खर्च किए जा चुके हैं. दुल्हन का परिवार फिलहाल दूल्हे के घर के 5 सदस्यों पर एफआईआर दर्ज कराने की मांग कर रहा है.

ये भी देखें:- Sports Bike पर फर्राटे मारती रीलबाज दुल्हनिया

NDTV India – Latest

Copyright © asianownews.com | Newsever by AF themes.