सैफ अली खान के लाडले इब्राहिम ने अपनी खास दोस्त के साथ नया साल मनाया. अभी तक कोई तस्वीर तो नहीं आई लेकिन एयरपोर्ट वीडियो की वजह से लोगों को शक हुआ.
हैप्पू न्यू ईयर हो चुका है और लोग अपनी वेकेशन खत्म कर अब काम पर लौट रहे हैं. ऐसे में मुंबई एयरपोर्ट पर सितारों की भीड़ देखने को मिल रही है. एक जनवरी की रात सैफ अली खान के लाडले इब्राहिम अली खान एयरपोर्ट पर नजर आए. ये अकेले ही दिखे लेकिन इसके थोड़ी देर बाद एक और चेहरा दिखा जिससे लोगों को शक हुआ कि इब्राहिम इस वेकेशन पर अकेले नहीं थे. दरअसल इब्राहिम के बाद पलक तिवारी भी एयरपोर्ट से एग्जिट करती दिखीं. इन दोनों को लेकर लंबे समय से अफवाह है कि ये डेट कर रहे हैं. दोनों में से किसी ने भी कभी अपने रिलेशनशिप स्टेटस पर कुछ नहीं कहा लेकिन इनका इस तरह दिखना और सोशल मीडिया पोस्ट लोगों को बातें बनाने का मौका दे ही देती हैं.
श्वेता तिवारी ने पलक की डेटिंग लाइफ पर कही थी ये बात
हाल में जब श्वेता तिवारी से उनकी बेटी पलक के इंटरनेट पर ट्रोल होने और डेटिंग के बारे में पूछा गया तो श्वेता ने कहा, मुझे इन रिपोर्ट्स से अब फर्क नहीं पड़ता. क्योंकि इनके हिसाब से तो पलक हर तीसरे लड़के को डेट कर रही है. इसके अलावा लोगों की याददाश्त केवल चार दिन की होती है ऐसे में अगर कोई खबर उड़ती भी है तो कुछ दिन में लोग इसे भूल जाते हैं. रही बात रिपोर्ट्स की तो सेलेब्स के बारे में नेगेटिव बातें बिकती हैं इसलिए इस तरह की रिपोर्ट्स खूब मसाले लगाकर बताई जाती है.
वर्कफ्रंट पर क्या है सीन ?
काम के मामले में अगर बात करें तो पलक तिवारी, सलमान खान की फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान’ से अपना डेब्यू कर चुकी हैं. वहीं इब्राहिम अली खान सीनियर एक्ट्रेस काजोल के साथ सरजमीन से फिल्मी पर्दे पर उतरेंगे.
NDTV India – Latest
More Stories
दिशा पाटनी की बहन ने बचाई छोटी सी बच्ची की जान, खंडहर में फेंक कर चले गए थे मां-बाप!
UP Board 10th 12th Result 2025 LIVE: आज आ सकता है यूपी बोर्ड 10वीं, 12वीं का रिजल्ट, यहां पढ़ें लेटेस्ट अपडेट
कर्नाटक के पूर्व DG ओम प्रकाश का उनके घर पर मर्डर, खून से लथपथ मिली लाश, मचा हड़कंप