कंगना रनौत की आगामी फिल्म इमरजेंसी में जयप्रकाश नारायण के रोल में अनुपम खेर,अटल बिहारी बाजपेयी के रोल में श्रेयस तलपड़े और फील्ड मार्शल सैम मानेकशॉ के रोल में मिलिंद सोमन नजर आएंगे.
भारत में आपातकाल 25 जून 1975 से 21 मार्च, 1977 तक लागू किया गया था. इसे देश के इतिहास का काला अध्याय माना जाता है. यह एक ऐसा दौर था जब लोकतंत्र को निलंबित कर दिया गया था, मौलिक अधिकारों पर अंकुश लगाया गया था और राष्ट्र को अभूतपूर्व संवैधानिक संकट का सामना करना पड़ा था. तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने संविधान के अनुच्छेद 352 के तहत राष्ट्रीय आपातकाल लगाया था. आपातकाल की घोषणा के अब 50 साल पूरे हो रहे हैं. यह भारतीय इतिहास के सबसे विवादास्पद अध्यायों में से एक है.
आपातकाल के 50 साल पूरे होने पर कंगना रनौत की आगामी फिल्म इमरजेंसी रिलीज होने वाली है. 17 जनवरी 2025 को रिलीज होने वाली यह फिल्म आपातकाल की कहानी बयां करती है. फिल्म में दिखाया गया है कि किस तरह देश के आंतरिक हालात खराब होते जा रहे थे. स्वतंत्र भारत के इतिहास में यह सबसे विवादास्पद और अलोकतांत्रिक काल था. आपातकाल में चुनाव स्थगित हो गए तथा नागरिक अधिकारों को समाप्त करके मनमानी की गई. जयप्रकाश नारायण ने इसे ‘भारतीय इतिहास की सर्वाधिक काली अवधि’ कहा था.
फिल्म में जयप्रकाश नारायण के रोल में अनुपम खेर,अटल बिहारी बाजपेयी के रोल में श्रेयस तलपड़े और फील्ड मार्शल सैम मानेकशॉ के रोल में मिलिंद सोमन नजर आएंगे. फिल्म में संगीत संचित बलहारा और जी.वी. प्रकाश कुमार ने दिया है. वहीं पटकथा रितेश शाह ने लिखी है.
NDTV India – Latest
More Stories
धर्मेंद्र के रिजेक्शन से चमक गई अमिताभ की किस्मत, एक कसम की वजह से हीमैन ने छोड़ दी ब्लॉकबस्टर फिल्म जंजीर
गर्मियों में शरीर में नहीं होने दें पानी की कमी, हाइड्रेट रखने के लिए करें इन फलों सेवन
अच्छे ब्राह्मण परिवार से आने वाले कमल हासन ने दो शादियां करने पर दिया रिएक्शन, बोले- मैं भगवान राम के पिता…