कंपनी ने बताया है कि यह देश में बनी उसकी पहली इलेक्ट्रिक SUV है। क्रेटा इलेक्ट्रिक को 17 जनवरी को Bharat Mobility Global Expo में लॉन्च किया जाएगा। यह फाइव सीटर इलेक्ट्रिक SUV चार वेरिएंट्स – Executive, Smart, Premium और Excellence में उपलब्ध होगी। हालांकि, इसका डिजाइन इंटरनल कम्बश्चन इंजन (ICE) वाली क्रेटा के लगभग समान है।
कंपनी ने बताया है कि यह देश में बनी उसकी पहली इलेक्ट्रिक SUV है। क्रेटा इलेक्ट्रिक को 17 जनवरी को Bharat Mobility Global Expo में लॉन्च किया जाएगा। यह फाइव सीटर इलेक्ट्रिक SUV चार वेरिएंट्स - Executive, Smart, Premium और Excellence में उपलब्ध होगी। हालांकि, इसका डिजाइन इंटरनल कम्बश्चन इंजन (ICE) वाली क्रेटा के लगभग समान है।
More Stories
Tata Group की नई फैक्टरी में शुरू हुई iPhone की मैन्युफैक्चरिंग
Bajaj Auto ने लॉन्च किया इलेक्ट्रिक Chetak 3503, जानें प्राइस, फीचर्स
YouTube Shorts क्रिएटर्स की बल्ले-बल्ले! आ रहे हैं ये 5 नए एडिटिंग फीचर्स