हिंदी फिल्मों में एक फॉर्मूला काफी हिट है. ये फॉर्मूला है लव ट्रायंगल का फॉर्मूला. जो अक्सर ही दर्शकों को पसंद भी आता है. इस फॉर्मूले की खास बात ये है कि तीन में से किसी एक प्रेमी का दिल टूटता जरूर है.
हिंदी फिल्मों में एक फॉर्मूला काफी हिट है. ये फॉर्मूला है लव ट्रायंगल का फॉर्मूला. जो अक्सर ही दर्शकों को पसंद भी आता है. इस फॉर्मूले की खास बात ये है कि तीन में से किसी एक प्रेमी का दिल टूटता जरूर है. और, जिस प्रेमी का दिल टूटता है, दर्शकों की सिंपैथी भी उसी प्रेमी के साथ जुड़ जाती है. हिंदी सिनेमा के इतिहास में ऐसी ही एक फिल्म बनीं जिसमें प्रेमी का दिल एक बार नहीं बल्कि तीन तीन बार टूटा. ये प्रेमी थे राज कपूर जो फिल्म में जोकर के किरदार में नजर आए. उनकी एक और माशूका को जब बॉलीवुड के हीमैन ले उड़े तब दर्शकों का दिल भी गुस्से और दुख से भर गया था.
जोकर की माशूका की प्रेमी कौन?
हम जिस फिल्म की बात कर रहे हैं. उस फिल्म का नाम है मेरा नाम जोकर. ये फिल्म राज कपूर के दिल के बेहद करीब रही है. इस फिल्म में राज कपूर खुद जोकर के किरदार में थे. जिसका नाम था राजू. राजू को फिल्म में तीन एक्ट्रेस से प्यार होता है. लेकिन हर बार उनके प्यार को कोई तीसरा आकर छीनता है और ले जाता है. राजू को सबसे पहले सोलह साल की उम्र में टीचर मैरी से प्यार होता है. दूसरी बार उन्हें प्यार होता है सर्कस की एक हसीना से. इसी सर्कस में राजू भी जोकर का काम करता है. और, मरीना नाम की ट्रेपीज आर्टिस्ट के नजदीक पहुंच जाता है. लेकिन मरीना को राजू से नहीं बल्कि किसी और से प्यार होता है.
हीमैन से हुआ प्यार
राजू जितना दिल से मरीना को चाहता था, मरीना को राजू से उतना प्यार नहीं था. जोकर की मोहब्बत के बीच फिल्म में महेंद्र कुमार आ जाता है. जो खुद एक मंझा हुआ ट्रेपीज आर्टिस्ट होता है. मरीना अक्सर उसी के साथ सर्कस में परफॉर्म करती थी. महेंद्र कुमार के किरदार में फिल्म में धर्मेंद्र दिखाई देते हैं. जो जोकर के लव इंटरेस्ट को चुरा ले जाते हैं. जिसके बाद एक बार फिर जोकर गम के सागर में डूब जाता है.
NDTV India – Latest
More Stories
अब तक नहीं देखे पुष्पा 2 के जो सीन वो अब होंगे रिलीज, जानने के बाद फिर से करेंगे टिकट बुक
यहां न्याय महंगा है! बेटे की हत्या से आहत थी मां, धरने पर बैठी तो मिले पुलिस के धक्के और बदसलूकी
सिस्टम की मार! सलेक्शन को बीते 10 साल, महिला को सरकारी नौकरी के नियुक्ति पत्र का इंतजार