सांसद और एक्टर रवि किशन का दर्द छलका है। रवि किशन ने कहा कि बचपन में थोड़ी सी खिचड़ी में 12 लोगों का काम चलाना पड़ता था। सबका पेट भर जाए, इसलिए खिचड़ी में खूब पानी डाल दिया जाता था। रवि किशन के मुताबिक, उनका पक्का मकान नहीं था, बल्कि एक झोपड़ी थी, उसी में सारे परिवार के सदस्य रहते थे। रवि किशन ने कहा कि गरीबी का दंश अभी भी उनके दिल में है। महंगे रेस्टोरेंट से खाना मंगाने में अभी भी झिझक
रवि किशन ने शुभांकर मिश्रा के पॉडकास्ट में कहा- हम लोग झोपड़ी में रहते थे। सारी जमीनें गिरवी पड़ी थीं। मैंने वो गरीबी देखी है, जो शायद कोई सोच नहीं सकता। घर में थोड़ी सी खिचड़ी बनती थी। उसमें पानी की मात्रा बढ़ा दी जाती थी, ताकि घर के सारे 12 सदस्य अपना पेट भर सकें। उस गरीबी ने मुझे इतना प्रभावित किया है कि मैं आज भी खुले तौर पर पैसे खर्च नहीं कर पाता। महंगा खाना खाने में आज भी सोचना पड़ता है। मैं अपने कपड़े भी लॉन्ड्री को देना पसंद नहीं करता। सोचता हूं कि घर पर ही साफ कर लिया करूं। रवि किशन के मुताबिक, वे अपने परिवार वालों के लिए पैसे खर्च करने में पीछे नहीं हटते। वे जितनी भी लग्जरी चीजें चाहते हैं, उन्हें मुहैया करा देते हैं। बस अपने लिए पैसे खर्च करना उन्हें सही नहीं लगता है। 15 साल तक प्रॉपर फीस के बिना काम किया
रवि किशन ने कहा कि वे जब मुंबई आए तो वड़ा पाव और चाय में दिन भर गुजारा करते थे। रवि ने आगे कहा- मैंने मुंबई आकर बहुत प्रताड़ना भी झेली है। 15 साल तक बिना प्रॉपर फीस के काम किया है। शायद इन्हीं चुनौतियों की वजह से आज मैं आपके सामने बैठा हूं। रवि किशन ने शुक्ला सरनेम क्यों हटाया था?
रवि किशन ने इस इंटरव्यू में अपने सरनेम को लेकर भी बात की। उन्होंने बताया कि शुरुआती दिनों में शुक्ला सरनेम क्यों हटाया था। उन्होंने कहा- शुक्ला सरनेम की वजह से काम नहीं मिल रहा था। मुझे उस वक्त पैसों की जरूरत थी। मैं बहुत ज्यादा डिटेल में नहीं गया कि सरनेम रखने या नहीं रखने से क्या प्रभाव पड़ेगा। रवि किशन ने अपने करियर में तकरीबन 750 फिल्मों में काम किया है। वे उत्तर प्रदेश के गोरखपुर संसदीय सीट से लगातार दो बार के सांसद भी हैं। पिछले साल रिलीज हुई फिल्म लापता लेडीज में उनके काम को बहुत सराहा गया था।बॉलीवुड | दैनिक भास्कर
More Stories
साउथ एक्टर अजित का दुबई में एक्सीडेंट:रेसिंग प्रैक्टिस सेशन में बैरियर से टकराकर कई बार घूमी पोर्श, वीडियो वायरल
टॉम हॉलैंड ने की जेंडया से सगाई:गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड में डायमंड रिंग पहनकर पहुंची थीं एक्ट्रेस, 3 साल से रिलेशनशिप में हैं
घायल बच्चे श्रीतेज से मिलने के लिए रवाना हुए अल्लू:4 दिसंबर को हुई भगदड़ के बाद बच्चे को KIMS अस्पताल में कराया गया था भर्ती