Train Late News: देश के विभिन्न हिस्सों में कड़ाके की ठंड और घने कोहरे के चलते दृश्यता में भारी कमी आई है, जिसका प्रभाव रेल सेवाओं पर पड़ा है. मौसम की वजह से कई ट्रेनें निर्धारित समय से देरी से चल रही हैं, जिससे यात्रियों को असुविधा हो रही है.
देश के विभिन्न हिस्सों में कड़ाके की ठंड और घने कोहरे का असर जारी है. विजिबिलिटी में कमी के कारण कई ट्रेनें घंटों की देरी से चल रही हैं और कई ट्रेनों के समय में बदलाव भी किया गया है. ये मौसम की स्थिति यात्रा में असुविधा का कारण बन रही है, जिससे यात्रियों को परेशानी हो रही है.
कोहरे के कारण दिल्ली आने और यहां से जाने वाली कई ट्रेन लेट है. उत्तर रेलवे के अनुसार 39 ट्रेन देरी से चल रही हैं, जबकि 23 के समय को परिवर्तित किया गया.
अगले 2 दिन तक शीत दिवस
आईएमडी के मुताबिक उत्तर पश्चिम और मध्य भारत में अगले 2 दिन तक शीत दिवस और कोहरे की स्थिति बनी रह सकती है. हरियाणा, चंडीगढ़ एवं दिल्ली के अलग-अलग स्थानों में 3 और 4 जनवरी को देर रात/सुबह के समय बहुत घना कोहरा छाए रहने की संभावना पहले ही जताई गई थी. वहीं उत्तर प्रदेश में भी जबरदस्त ठंड पड़ रही है. विजिबिलिटी भी काफी कम है. कई जगहों पर विजिबिलिटी घटकर 50-100 मीटर रह गई है. यूपी में अति घना कोहरा छाए रहने की चेतावनी जारी कर दी गई थी.
विमान सेवा प्रभावित
इंदिरा गांधी एयरपोर्ट से शुक्रवार को संचालित होने वाली 400 से ज्यादा विमान देरी से चल रही है. साथ ही 48 विमान को रद्द कर दिया गया है. रनवे पर लो विजिबिलिटी प्रोसीजर लागू कर विमानों की आवाजाही कराई गई. इससे कई विमानों के संचालन में देरी हुई.
‘दिल्ली अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा लिमिटेड (डीआईएएल)’ ने सुबह छह बजकर 56 मिनट पर सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘दिल्ली हवाई अड्डे पर उड़ानों के उतरने और उड़ान भरने का सिलसिला जारी है, लेकिन जो उड़ानें कैट तृतीय के अनुरूप नहीं हैं वे प्रभावित हो सकती हैं. यात्रियों से अनुरोध है कि वे उड़ानों की अद्यतन जानकारी के लिए संबंधित विमानन कंपनी से संपर्क करें. किसी भी असुविधा के लिए हमें खेद है.”
पटना मौसम विज्ञान केंद्र ने अपने पूर्वानुमान में कहा है कि पूरे राज्य में कोहरा अथवा कुहासे की स्थिति बनी रहेगी. बिहार में दिन में कोहरा या कुहासे की एक विशेष परिस्थिति बन रही है, जिसकी वजह से बिना बादल के सूरज का दिखना मुश्किल हो गया है.
झारखंड पिछले एक हफ्ते से शीतलहर की चपेट में है. हिमालयी क्षेत्र से आ रही सर्द हवाओं के चलते ज्यादातर इलाकों में न्यूनतम और अधिकतम तापमान में खासी गिरावट दर्ज की गई है. शीतलहर के प्रकोप को देखते हुए रांची शहर में जिला प्रशासन ने आगामी 7 जनवरी तक सभी स्कूलों को बंद रखने का आदेश दिया है.
राजधानी दिल्ली से सटे बहादुरगढ़ में भी विजिबिलिटी महज 10 मीटर रही. 5 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से ठंडी हवा चल रही है. यहां वायु प्रदूषण का स्तर भी बेहद खराब रिकॉर्ड किया गया. एक्यूआई 300 पार पहुंच गया है.
दिल्ली में कैसा रहेगा मौसम
भारतीय मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार दिल्ली में 8 जनवरी तक कोहरा छाया रहने की संभावना है, जबकि 6 जनवरी को हल्की बारिश होने की संभावना है. दिल्ली-एनसीआर में कोहरे की मोटी चादर छाई रही और तापमान न्यूनतम 8 डिग्री सेल्सियस तक गिर गया. राष्ट्रीय राजधानी की वायु गुणवत्ता और भी खराब हो गई.
NDTV India – Latest
More Stories
Maruti Suzuki की 40 साल की बादशाहत हुई खत्म, 2024 में Tata Punch बनी सबसे ज्यादा बिकने वाली कार
Bihar Board Exam 2025: बिहार बोर्ड कक्षा 10वीं, 12वीं परीक्षा का एडमिट कार्ड आज होगा जारी, 1 फरवरी से 15 फरवरी तक चलेगी परीक्षा
UPSC CDS 1 Final Merit List 2024: यूपीएससी सीडीएस 1 फाइनल मेरिट लिस्ट 2024 जारी, 590 कैंडिडेट्स शॉर्टिलिस्ट