January 8, 2025
प्रयागराज में महाकुंभ के लिए उत्तर प्रदेश पुलिस की पुख्ता तैयारी, मॉक ड्रिल की

प्रयागराज में महाकुंभ के लिए उत्तर प्रदेश पुलिस की पुख्ता तैयारी, मॉक ड्रिल की​

यूपी के डीजीपी प्रशांत कुमार के सामने एटीएस ने मॉक ड्रिल की. इस अभ्यास में वाराणसी से महाकुम्भ मेले के लिए आ रही एक बस को झूंसी के पास आतंकवादियों ने हाईजैक कर लिया था, बस को शास्त्री सेतु से डायवर्ट करके लेटे हनुमान जी के मंदिर के पास एटीएस कमांडो की स्पेशल पुलिस ऑपरेशन टीम ने कार्यवाही कर आतंकवादियों को मार गिराया और होस्टेज बनाए गए लोगों को मुक्त कराया.

यूपी के डीजीपी प्रशांत कुमार के सामने एटीएस ने मॉक ड्रिल की. इस अभ्यास में वाराणसी से महाकुम्भ मेले के लिए आ रही एक बस को झूंसी के पास आतंकवादियों ने हाईजैक कर लिया था, बस को शास्त्री सेतु से डायवर्ट करके लेटे हनुमान जी के मंदिर के पास एटीएस कमांडो की स्पेशल पुलिस ऑपरेशन टीम ने कार्यवाही कर आतंकवादियों को मार गिराया और होस्टेज बनाए गए लोगों को मुक्त कराया.

यूपी के डीजीपी प्रशांत कुमार के सामने एटीएस ने मॉक ड्रिल की. इस अभ्यास में वाराणसी से महाकुम्भ मेले के लिए आ रही एक बस को झूंसी के पास आतंकवादियों ने हाईजैक कर लिया था, बस को शास्त्री सेतु से डायवर्ट करके लेटे हनुमान जी के मंदिर के पास एटीएस कमांडो की स्पेशल पुलिस ऑपरेशन टीम ने कार्यवाही कर आतंकवादियों को मार गिराया और होस्टेज बनाए गए लोगों को मुक्त कराया.

प्रशांत कुमार ने कहा कि प्रयागराज में मुख्य स्नान के दिन जल, थल और नभ तीनों स्तर पर श्रद्धालुओं की सुरक्षा करने के लिए हम प्रतिबद्ध हैं. उन्होंने कहा कि महाकुंभ हमारे लिए बहुत बड़ा अवसर है, जब इस पूरी पृथ्वी पर इतना बड़ा मानव समागम होने जा रहा है. लगभग 40 से 50 करोड़ लोग इस 45 दिन में यहां पर आएंगे. बहुत बड़ी संख्या में विदेशी श्रद्धालु भी यहां पर उपस्थित रहेंगे.

उन्होंने कहा कि महाकुंभ को लेकर पिछले कुछ माह से युद्धस्तर पर तैयारी की जा रही हैं. इन्फ्रास्ट्रक्चर, इक्विपमेंट और मैनपॉवर सभी कुछ अनुकूल है. हमारी तैयारी भी अच्छी है और इसको और बेहतर बनाने के प्रयास कर रहे हैं. इस बार आपदा प्रबंधन फायर सेफ्टी तथा ट्रैफिक के लिए विशेष फंड्स जारी किए गए हैं. यहां इंटरसेप्टर तैनात हो चुके हैं. टीथर्ड ड्रोन भी भारी संख्या में तैनात हैं. एंटी ड्रोन सिस्टम भी यहां लगाया गया है.

उन्होंने कहा कि, हमारा जो वाटर फ्रंट है उसको इस बार पिछले कुंभ की तुलना में और अधिक मजबूत किया गया है. मेला क्षेत्र में घाट की संख्या और क्षमता इसलिए बढ़ाई गई है कि जो भी श्रद्धालु जिस रूट से भी आ रहे हैं, वह वहीं स्नान करें और निर्धारित रूट के माध्यम से वापस जाएं. रेलवे के साथ भी हमारा एक बहुत अच्छा समन्वय है.

उन्होंने कहा कि साइबर से जुड़े मामलों को लेकर भी हम सजगता से कार्य कर रहे हैं. साइबर सिस्टम को कैसे सिक्योर किया जाए, यह भी विभिन्न दक्ष एजेंसियों के माध्यम से सुनिश्चित किया गया है.

डीजीपी ने आतंकी खतरों और थ्रेट्स को लेकर कहा कि एटीएस की हमारी पैरा कमांडो की टीम यहां पहुंच चुकी है. हम विभागीय समन्वय और कंट्रोल रूम के माध्यम से सभी तरह के खतरों को गंभीर मानकर उनकी मॉनिटरिंग और कार्रवाई कर रहे हैं. उन्होंने कहा, महाकुंभ की सात चक्रीय सुरक्षा को सुनिश्चित किया गया है और अंतरराष्ट्रीय और अंतरराज्यीय बॉर्डर से लेकर कुंभ क्षेत्र तक सुरक्षा घेरा तैयार किया गया है. इसके अलावा पिछले कुंभ से 40 प्रतिशत अधिक फोर्स की यहां पर तैनाती कर दी गई है.

NDTV India – Latest

Copyright © asianownews.com | Newsever by AF themes.