एयरपोर्ट पर ग्रीन चैनल से बाहर निकलने की कोशिश कर रहे इस यात्री को कस्टम अधिकारियों ने शक के आधार पर रोक लिया था.
दिल्ली के आईजीआई एयरपोर्ट पर सोने की तस्करी की अनोखी कोशिश का नाकाम मामला सामने आया है. दरअसल, नई दिल्ली के आईजीआई एयरपोर्ट पर 6 जनवरी 2025 को कस्टम अधिकारियों ने तस्करी का एक मामला पकड़ा है, जिसमें एक भारतीय यात्री कपड़ों के बटनों में सोना छिपाकर ला रहा था. यह यात्री सऊदी अरब के जेद्दा से फ्लाइट नंबर एसवी-576 से दिल्ली पहुंचा था.
एयरपोर्ट पर ग्रीन चैनल से बाहर निकलने की कोशिश कर रहे इस यात्री को कस्टम अधिकारियों ने शक के आधार पर रोक लिया था. इसके बाद कस्टम अधिकारियों ने यात्री के सामान की जांच की. जांच में चांदी की परत चढ़ी अंगूठियां मिलीं, जो असल में 24 कैरेट सोने की थीं. इन अंगूठियों को कपड़ों के बटन का रूप देकर छिपाया गया था.
तस्करी किए गए सोने का वजन 379 ग्राम निकला, जिसकी कुल कीमत करीब 29 लाख रुपये आंकी गई है.
NDTV India – Latest
More Stories
उनको मानवता से नफरत… अमेरिकी बिजनेसमैन जॉर्ज सोरोस पर एलन मस्क का हमला
धू-धूकर जल रहा लॉस एंजिल्स, लोगों के घर भी हुए स्वाहा, मस्क ने भी शेयर किया खौफनाक वीडियो
Stock Market Today: शेयर बाजार में गिरावट, सेंसेक्स 200 अंक से ज्यादा लुढ़का, निफ्टी 23,600 के करीब