बेन एफ्लेक और जेनिफर लोपेज अपने तलाक को लेकर आखिरकार समझौता करने की राह पर हैं, कुछ ही महीनों पहले ‘जेनी फ्रॉम द ब्लॉक’ ने एक बड़ा कानूनी कदम उठाया था, जिससे उनकी 2 साल की शादी खत्म होने का संकेत मिला था.
बेन एफ्लेक और जेनिफर लोपेज अपने तलाक को लेकर आखिरकार समझौता करने की राह पर हैं, कुछ ही महीनों पहले ‘जेनी फ्रॉम द ब्लॉक’ ने एक बड़ा कानूनी कदम उठाया था, जिससे उनकी 2 साल की शादी खत्म होने का संकेत मिला था. एक्स कपल जो अभी भी एक ब्लेंड फैमिली की सिचुएशन में उलझा हुआ है, आधिकारिक समझौते के लिए 20 फरवरी, 2025 की तारीख का इंतजार कर रहा है.
सोमवार को डॉक्यूमेंट किया फाइल
जेनिफर ने सोमवार को लॉस एंजेलिस के सुपीरियर कोर्ट में एक डॉक्यूमेंट फाइल किया है जिसमें दिखाया है कि एक्स कपल ने सितंबर में अपना तलाक सेटल कर लिया था. ये तलाक फाइल करने के बाद एक महीने बाद हुआ था.
टीएमजेड की रिपोर्ट के मुताबिक बेक और जेनिफर दोनों ही शादी के दौरान खरीदे हुए अपने एसेट को अपने पास ही रखेंगे. जहां बेन अपनी कमाई फिल्मी प्रोजेक्ट और प्रोडक्शन हाउस से करने वाले हैं. वहीं जेनिफर लोपेज द मदर, शॉटगन वेडिंग जैसे कई प्रोजेक्ट्स से कमाई करने वाली हैं.
इस एक्स कपल की फाइनेंशियल डिटेल्स अभी तक पब्लिक में नहीं दिखाई गई हैं लेकिन ये कंफर्म है कि दोनों ही स्टार एक-दूसरे को सपोर्ट के लिए कुछ भी नहीं देने वाले हैं. तलाक के बाद जेनिफर भी अपने नाम के आगे से एफ्लेक हटाने वाली हैं. उन्हें तलाक होने का इंतजार है.
रिपोर्ट के मुताबिक जेनिफर लोपेज ने अगस्त 2024 में तलाक फाइल किया था. ये कपल साल 2022 में शादी के बंधन में बंधा था. शादी के दो साल बाद ही इस कपल ने अलग होने का फैसला कर लिया था. वहीं अप्रैल 2023 में ये कपल अलग रहने लगा था. इनकी शादी 1 साल भी नहीं टिक पाई थी. दोनों की प्रॉपर्टी की बात करें तो इसे बेचने के लिए मार्केट में लगाया हुआ है लेकिन उन्हें घर खरीदने के लिए अभी तक कोई खरीदार नहीं मिल पाया है.
NDTV India – Latest
More Stories
उनको मानवता से नफरत… अमेरिकी बिजनेसमैन जॉर्ज सोरोस पर एलन मस्क का हमला
धू-धूकर जल रहा लॉस एंजिल्स, लोगों के घर भी हुए स्वाहा, मस्क ने भी शेयर किया खौफनाक वीडियो
Stock Market Today: शेयर बाजार में गिरावट, सेंसेक्स 200 अंक से ज्यादा लुढ़का, निफ्टी 23,600 के करीब