टॉलीवुड एक्टर अजित कुमार का दुबई में एक्सीडेंट हो गया है। हालांकि एक्टर को कोई चोट नहीं आई है। उनके एक्सीडेंट का ये वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। वीडियो में वो पोर्श कार चलाते हुए नजर आ रहे हैं। अजित कुमार आगामी कार रेसिंग में भाग लेने के लिए दुबई में हैं। एक्टर 24H दुबई 2025 कार रेसिंग कॉम्पिटिशन में पार्टिसिपेट करेंगे। जिसके लिए एक्टर छह घंटे लंबा प्रैक्टिस सेशन कर रहे थे। प्रैक्टिस सेशन खत्म होने से कुछ मिनट पहले अजित की पोर्श कार बैरियर से बुरी तरह टकरा गई। टीम ने दी थी रेसिंग प्रैक्टिस सेशन की इन्फॉर्मेशन रेसिंग कॉम्पिटिशन से पहले एक्टर ने रेस ट्रैक पर प्रैक्टिस की। प्रैक्टिस सेशन से एक दिन पहले एक्टर की टीम ने शेयर किया था कि वो आज से दुबई में अपना प्रैक्टिस सेशन शुरू करेंगे। एक्सीडेंट का वीडियो हुआ वायरल अजित कुमार के प्रैक्टिस सेशन का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में दिख रहा है कि एक्टर की कार अचानक कंट्रोल खो देती है और ट्रैक पर कई बार घूमते हुए नजर आती है। आगे जाकर कार बैरियर से बुरी तरह टकरा जाती है। अजित को तुरंत कार से बाहर निकाला जाता है। हालांकि, अभी तक एक्टर या उनकी टीम की तरफ से कोई भी हेल्थ अपडेट शेयर नहीं किया गया है। अजित दुबई में कार रेसिंग की प्रैक्टिस कर रहे थे अजित दुबई में होने वाले 24H दुबई 2025 रेस में भाग लेने वाले थे। एक्टर ने अपनी टीम के साथ रेस के लिए प्रैक्टिस शुरू की थी। बता दें, अजित रेसिंग टीम के मालिक भी हैं। वो अपने साथियों मैथ्यू डेट्री, फैबियन डफीक्स और कैमरन मैकलियोड के साथ पोर्श 992 क्लास में भी भाग लेंगे।बॉलीवुड | दैनिक भास्कर
More Stories
पहलगाम हमले के बाद फवाद खान पर फूटा गुस्सा:सोशल मीडिया यूजर्स ने उठाई ‘अबीर गुलाल’ के बॉयकॉट की मांग, बोले- फिल्म पर बैन लगाओ
कानूनी विवादों में घिरी कंगना रनोट की ‘इमरजेंसी’:राइटर ने मेकर्स के खिलाफ किया मुकदमा, फिल्म में ऐतिहासिक तथ्यों को तोड़-मरोड़ कर दिखाने का आरोप
आलिया भट्ट पर बिगड़े सौतेले भाई राहुल के बोल:कहा- न शक्ल, न टेलेंट, मेरी सगी बहन पूजा भट्ट के सामने आधी भी नहीं है