टीवी शो बड़े अच्छे लगते हैं में राम कपूर और साक्षी तंवर का बोल्ड सीन दिखाया गया था. जिस पर राम ने कमेंट किया है.
राम कपूर और साक्षी तंवर स्टारर बड़े अच्छे लगते हैं फेवरेट टीवी शो में से एक है. ये शो 2011 में आया था और राम और प्रिया की लव स्टोरी को सभी को प्यार में पड़ने पर मजबूर कर दिया था. यह कहानी दर्शकों के दिलों को छू गई और इन दोनों को पर्दे पर देखना फैंस के लिए किसी ट्रीट से कम नहीं है. इस शो को टीआरपी मिली. जब यह शो ऑन-एयर था, तो यह एक बोल्ड सीन्स के कारण सुर्खियों में आया था. यह टीवी पर दिखाया गया पहला टीवी सीरियल था, जहां हमने किसिंग सीन देखा था. इससे बहुत कंट्रोवर्सी भी हुई थी.
उस समय दर्शकों ने इस तरह की बोल्डनेस की उम्मीद नहीं की थी और उन्होंने इसे स्वीकार भी नहीं किया. लोगों ने ऐसे सीन्स दिखाने के लिए एकता कपूर को ट्रोल किया. उन्होंने एक्टर्स को भी ट्रोल किया, लेकिन ज्यादातर ट्रोलिंग एकता कपूर के लिए आई. अब सिद्धार्थ कनन के साथ एक इंटरव्यू में राम कपूर ने साक्षी के साथ इस 17 मिनट के बोल्ड सीन के बारे में बात की.
एकता सीन के लिए थीं श्योर
उन्होंने कहा एकता थीं जो सीन के बारे में निश्चित थीं और उन्हें यह सीन करना था. उन्होंने कहा, “मैंने एकता से कहा, ‘क्या तुम श्योर हो? यह टेलीविजन में पहले कभी नहीं हुआ है, यह टेलीविजन का पहला किस था, जो एक बड़ी बात है और तीन पीढ़ियां साथ में देखती हैं, लेकिन एकता बहुत आत्मविश्वासी थीं कि वह करना है….मैंने कहा, ठीक है, मैं पहले अपनी पत्नी से अनुमति लूंगा… फिर मैंने साक्षी को कहा कि देखो, मैं एकता को संभाल लूंगा अगर तुम्हें कोई समस्या है, तो मुझे बताओ”.
एकता ने राम कपूर पर साधा निशाना
राम कपूर के इस इंटरव्यू के बाद एकता ने उन पर निशाना साधा है. उन्होंने अपनी इंस्टा स्टोरी में लिखा, “मेरे शो के बारे में इंटरव्यू देने वाले अनप्रोफेशनल एक्टर्स को चुप रहना चाहिए! झूठी जानकारी और गलत कहानियां. ये सिर्फ तब तक चल सकती हैं जब तक मैं बोलती हूं’…लेकिन चुप्पी में गरिमा होती है”.
NDTV India – Latest
More Stories
हड्डियों को मजबूत बनाने में मददगार हैं ये फूड्स, रोज खाने से मिलेगी आपको ताकत और मसल्स होंगी स्ट्रॉन्ग
दिल जीत लिया दोस्त! रेस्टोरेंट्स के बचे हुए खाने को जरूरतमंदों में बांटेगी स्विगी
बॉलीवुड की फिल्मों को चटाई धूल अब टीवी पर आ रही है ये फिल्म, 40 करोड़ के बजट में कमाए 100 करोड़