Share Market Updates 9 January: एशियाई बाजारों में बिकवाली के कारण भारतीय शेयर बाजार में गिरावट देखी जा रही है.
Share Market Updates 9 January: वैश्विक संकेतों में मिले-जुले असर के बावजूद भारतीय शेयर बाजार 9 जनवरी को कमजोर खुला.बीएसई सेंसेक्स 57.72 अंक (0.074%) की बढ़त के साथ 78,206.21 पर जबकि निफ्टी 50 में 14.20 अंक (0.060%) की गिरावट आई और यह 23,674.75 पर खुला. प्री-ओपन सत्र में सेंसेक्स में हल्की बढ़त देखने को मिली, जबकि निफ्टी 23,650 के ऊपर बना हुआ था.
सुबह 9:21 बजे बीएसई सेंसेक्स 243 अंक, यानी 0.31% की गिरावट के साथ 77,893 पर था, जबकि निफ्टी50 72 अंक, यानी 0.30% की गिरावट के साथ 23,616 पर कारोबार कर रहा था.
यह गिरावट एशियाई बाजारों में बिकवाली के कारण हो रही है. जापान का निक्केई और हांगकांग का हांग सेंग जैसे एशियाई इंडेक्स शुरुआती कारोबार में गिर रहे हैं. जबकि वॉल स्ट्रीट पर मिली-जुली प्रदर्शन के बाद यह गिरावट देखी जा रही है.
NDTV India – Latest
More Stories
सर्दियों में घुटने और जोड़ों के दर्द से बचाव के लिए अपनाएं ये तरीके, डॉक्टर मीरा पाठक ने बताए उपाय
1 हफ्ते में आपके आंख के नीचे पड़े डार्क सर्कल्स पड़ जाएंगे हल्के, बस इस होममेड Under eye cream को करिए अप्लाई
राशि के अनुसार पुत्रदा एकादशी पर अर्पित करें भगवान विष्णु को भोग