Tirupati Temple Stampede: तिरुपति नगर आयुक्त एन मोरुआ के मुताबिक, विष्णु निवासम मंदिर के पास बैरागीपट्टेडा में एमजीएम हाई स्कूल में बने काउंटर पर स्थिति बकाबू हो गई. बुधवार सुबह से ही काउंटर पर करीब 4-5 हजार लोग उमड़ पड़े.
आंध्र प्रदेश के तिरुपति में भगवान वेंकटेश्वर स्वामी मंदिर में वैकुंठ एकादशी उत्सव शुरू होने जा रहा है. लेकिन इससे दो दिन पहले ही बड़ा हादसा (Tirupati Stamped) हो गया. उत्सव के लिए बनाए गए 90 से ज्यादा टिकट काउंटरों पर टोकन के लिए भारी भीड़ उमड़ पड़ी. लोग एक दूसरे पर इस कदर गिरने लगे कि 6 लोगों की जान चली गई और बहुत से लोग जख्मी हुए हैं.
तिरुपति में टिकट काउंटर पर उमड़ी भीड़
तिरुपति में वार्षिक दर्शन के पहले 10 से 12 जनवरी, तीन दिनों के लिए भगवान वेंकटेश्वर स्वामी के “सर्वदर्शन” के लिए श्रद्धालुओं को एक लाख 20 हजार टोकन बांटे जाने थे. 10 दिन चलने वाले उत्सव के लिए दर्शन टोकन गुरुवार को सुबह 5 बजे से बांटे जाने थे. लेकिन टिकट काउंटरों पर हजारों लोगों की भीड़ एक रात पहले ही उमड़ पड़ी.
अधिकारियों ने बताया कि टोकन वितरण व्यवस्था 94 जगहों पर की गई थी. जिनमें तीर्थयात्रियों के ठहरने रे लिए बने विष्णु निवासम, श्रीनिवासम और भूदेवी परिसर शामिल हैं. इसक अलाावा सत्यनारायणपुरम, बैरागीपट्टेडा और तिरुपति के रामानायडू स्कूल जैसी अन्य जगहों पर भी काउंटर बाए गए थे.
टोकन काउंटर में बेकाबू हुई भीड़
तिरुपति नगर आयुक्त एन मोरुआ के मुताबिक, विष्णु निवासम मंदिर के पास बैरागीपट्टेडा में एमजीएम हाई स्कूल में बने काउंटर पर स्थिति बकाबू हो गई. बुधवार सुबह से ही काउंटर पर करीब 4-5 हजार लोग उमड़ पड़े. शाम तक भीड़ बेकाबू हो गई और धक्का-मुक्की होने लगी.
गेट खुलते ही भागी भीड़, 6 की मौत
टीटीडी के चेयरमैन बीआर नायडू के मुताबिक, एक महिला अस्वस्थ महसूस कर रही थी. उसकी मदद के लिए जैसे ही गेट खोला गया तो भीड़ अचानक आगे बढ़ गई, जिससे अफरा-तफरी मच गई. भीड़ को काबू करने की पर्याप्त व्यवस्था न होने की वजह से बुधवार देर शाम भगदड़ मच गई, जिसमें 6 श्रद्धालुओं की मौत हो गई और 40 से ज्यादा घायल हो गए. तिरुपति कलेक्टर एस वेंकटेश्वर ने एनडीटीवी को बताया कि भीड़ को नियंत्रित करने में करीब 15 मिनट का समय लगा.तिरुपति में होने वाले इस उत्सव में श्रद्धालु मंदिर के नॉर्थ एंट्री गेट से भगवान वेंकटेश्वर की पूजा-अर्चना कर सकते हैं.
हादसे पर पीएम मोदी ने जताया दुख
इस हादसे पर पीएम मोदी ने दुख जताया है. उन्होंने मृतकों के परिजनों के प्रति संवेदना जाहिर की. लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं से इस कठिन समय में हर संभव मदद करने की अपील की है. आंध्र प्रदेश के सीएम एन चंद्रबाबू नायडू ने भी इस घटना पर शोक जताया.
NDTV India – Latest
More Stories
सर्दियों में घुटने और जोड़ों के दर्द से बचाव के लिए अपनाएं ये तरीके, डॉक्टर मीरा पाठक ने बताए उपाय
1 हफ्ते में आपके आंख के नीचे पड़े डार्क सर्कल्स पड़ जाएंगे हल्के, बस इस होममेड Under eye cream को करिए अप्लाई
राशि के अनुसार पुत्रदा एकादशी पर अर्पित करें भगवान विष्णु को भोग