MAH CET 2025 Exam: स्टेट कॉमन एंट्रेंस टेस्ट सेल (CET) महाराष्ट्र ने महा सीईटी 2025 परीक्षा का शेड्यूल रीवाइज्ड कर दिया है. जहां पहले ये परीक्षा 16 मार्च से शुरू होने वाली थीं, अब ये परीक्षाएं 19 मार्च से 2 मई तक चलेंगी.
MHT CET Schedule Revised 2025: महाराष्ट्र स्टेट कॉमन एंट्रेंस टेस्ट (CET) सेल ने महा सीईटी 2025 परीक्षा शेड्यूल रीवाइज्ड कर दिया है. अब पीसीबी ग्रुप के लिए महा एमएचटी सीईटी 2025 परीक्षा 9 अप्रैल से 17 अप्रैल 2025 (अप्रैल 10 और 14 अप्रैल 2025 को छोड़कर) तक चलेगी. पीसीएम ग्रुप के लिए महा एमएचटी सीईटी 2025 परीक्षा 19 अप्रैल से 27 अप्रैल 2025 (24 अप्रैल 2025 को छोड़कर) को होगी. जो स्टूडेंट इस साल महाराष्ट्र कॉमन एंट्रेंस टेस्ट 2025 में भाग लेने की सोच रहे हैं, वे महा सीईटी की आधिकारिक वेबसाइट mahacet.org से महा सीईटी 2025 परीक्षा रीवाइज्ड शेड्यूल को चेक कर सकते हैं. पहले ये परीक्षाएं 16 से 27 मार्च, 2025 तक होने वाली थीं. लेकिन अब ये 19 मार्च से 2 मई तक आयोजित की जाएंगी.
ऑफिशियल शेड्यूल के अनुसार, महा एमएड सीईटी 2025 परीक्षा 19 मार्च 2025 को और महा एलएलबी 3 वर्ष सीईटी 2025 परीक्षा 23 मार्च 2025 को होगी. महा बीएड (जनरल एंड स्पेशल) और बीएड ईएलसीटी सीईटी 2025 परीक्षा 24, 25 और 26 मार्च 2025 को, महा बीपीएड-सीईटी 2025 और महा ए.एचएमसीईटी सीईटी 2025 परीक्षा 27 मार्च 2025 को आयोजित की जाएगी.
तीनऔर चार वर्षीय बीएड पाठ्यक्रम
रीवाइज्ड शेड्यूल के मुताबिक महा-बीएचएमसीईटी या एमएचएमसीईटी इंटीग्रेटेड सीईटी 2025, महा बीए-बीएड या बीएससी-बीएड (चार वर्षीय इंटीग्रेटेड कोर्स)-सीईटी 2025 और महा-बीएड-एमएड (तीन वर्षीय इंटीग्रेटेड कोर्स)-सीईटी 2025 परीक्षा 28 मार्च 2025 को होगी. महा-बी डिजाइन सीईटी 2025 परीक्षा 29 मार्च 2025 को होगी.
एमबीए और नर्सिंग एग्जाम डेट
महा-एमबीए या एमएमएस-सीईटी 2025 परीक्षा का आयोजन 1, 2 और 3 अप्रैल 2025 को, महा-एएसी सीईटी 2025 परीक्षा 5 अप्रैल 2025 को, महा नर्सिंग सीईटी 2025 परीक्षा 7-8 अप्रैल और महा-डीपीएन/पीएचएन सीईटी 2025 परीक्षा 8 अप्रैल 2025 को होगी.
एलएलबी की परीक्षा अप्रैल में
इनके अलावा, एमएएच-एलएलबी-5 वर्ष-सीईटी 2025 परीक्षा 28 अप्रैल को और एमएएच-बी.बीबीए/बीसीए/बीबीएम/बीएमएस/एमबीए इंटीग्रेटेड/एमसीए इंटीग्रेटेड सीईटी 2025 29, 30 अप्रैल और 2 मई, 2025 को आयोजित की जाएगी.
महा सीईटी 2025 रजिस्ट्रेशन लास्ट डेट
महाराष्ट्र सेल ने महा सीईटी 2025 रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया 30 दिसंबर 2024 से शुरू कर दी है. पीसीबी और पीसीएम ग्रुप की परीक्षा के लिए आवेदन करने की अंतिम तारीख 15 फरवरी 2025 है. हालांकि विलंब शुल्क के साथ स्टूडेंट 22 फरवरी 2025 तक भी अप्लाई कर सकते हैं.
NDTV India – Latest
More Stories
सर्दियों में घुटने और जोड़ों के दर्द से बचाव के लिए अपनाएं ये तरीके, डॉक्टर मीरा पाठक ने बताए उपाय
1 हफ्ते में आपके आंख के नीचे पड़े डार्क सर्कल्स पड़ जाएंगे हल्के, बस इस होममेड Under eye cream को करिए अप्लाई
राशि के अनुसार पुत्रदा एकादशी पर अर्पित करें भगवान विष्णु को भोग