January 10, 2025
बताओ, इतनी रेवड़ियां फिर भी कैसे हार जाएगी Aap? एक्सपर्ट से समझिए Bjp के पास क्या ऑप्शन

बताओ, इतनी रेवड़ियां फिर भी कैसे हार जाएगी AAP? एक्सपर्ट से समझिए BJP के पास क्या ऑप्शन​

Delhi Elections: दिल्ली चुनाव में रेवड़ियां ही जीत तय करेंगी? समझिए आम आदमी पार्ट से लेकर बीजेपी की तैयारी...

Delhi Elections: दिल्ली चुनाव में रेवड़ियां ही जीत तय करेंगी? समझिए आम आदमी पार्ट से लेकर बीजेपी की तैयारी…

Delhi Elections: दिल्ली चुनाव की पूरी देश में चर्चा है. विपक्ष को आम आदमी पार्टी से उम्मीदें और कांग्रेस अलग-थलग पड़ती जा रही है. कांग्रेस को मजबूती से चुनाव लड़ने के भी पक्ष में इंडिया गठबंधन के नेता नहीं दिख रहे. अरविंद केजरीवाल की पार्टी ने तो बकायदा गठबंधन से कांग्रेस को बाहर कराने तक की खुली चुनौती दे दी थी. तब से कांग्रेस के नेता थोड़े साइलेंट मोड में हैं. मगर बीजेपी काफी सक्रिय है. वो आप को इस चुनाव में हराने के लिए सारे फार्मूले आजमा रही है.

बीजेपी की प्लानिंग

एनडीटीवी के कार्यक्रम ‘त्रिकोण’ में दिल्ली चुनाव पर चर्चा करते हुए वरिष्ठ पत्रकार अंकित त्यागी ने सवाल किया कि इतनी रेवड़ियां आप बांट रही है तो हार कैसे जाएगी? इस पर वरिष्ठ पत्रकार अखिलेश शर्मा ने कहा कि भाजपा की नजर फ्लोटिंग वोटर्स पर है. यही फ्लोटिंग वोट्स लोकसभा में उसे जीत दिलाते हैं. इनको अपनी ओर करने के लिए भाजपा भी रेवड़ियों की घोषणा कर सकती है. साथ ही अब आप के पास एमसीडी भी है तो टूटी सड़कों से लेकर गंदगी तक का सारा ठीकरा भी आम आदमी पार्टी पर ही फूटेगा. साथ ही अरविंद केजरीवाल और मनीष सिसोदिया के जेल जाने का भी भाजपा को बहुत फायदा होगा.

इस पर भी नजर

अखिलेश शर्मा ने कहा कि बीजेपी ये भी चाह रही है कि कांग्रेस मजबूती से चुनाव लड़े. अब कांग्रेस ऐसा कर पाएगी या नहीं ये तो आने वाला समय ही बताएगा. मगर अगर आंकड़ों को देखें तो कांग्रेस ने लगभग 4 फीसदी वोट 2020 दिल्ली विधानसभा चुनाव में पाए थे. अगर वो आंकड़ा 10 फीसदी तक पहुंच गया तो अरविंद केजरीवाल के लिए मुसीबत हो सकती है. इस तरह से बीजेपी दिल्ली चुनाव जीत सकती है.

ये भी पढ़ें-

बीजेपी के लिए दिल्ली में जीत का फॉर्मूला क्या है? केजरीवाल के खिलाफ कांग्रेस ने बदली रणनीति

मनीष सिसोदिया क्या जंगपुरा की जंग जीत पाएंगे? बीजेपी और कांग्रेस के प्रत्याशी कौन

NDTV India – Latest

Copyright © asianownews.com | Newsever by AF themes.