January 11, 2025
पंजाब : 'आप' विधायक गुरप्रीत गोगी की गोली लगने से मौत

पंजाब : ‘आप’ विधायक गुरप्रीत गोगी की गोली लगने से मौत​

पंजाब में गोली लगने के बाद AAP विधायक गुरप्रीत गोगी की मौत हो गई. घटना रात करीब 12 बजे हुई और जब उन्हें डीएमसी अस्पताल लाया गया तो उनकी मौत हो चुकी थी.

पंजाब में गोली लगने के बाद AAP विधायक गुरप्रीत गोगी की मौत हो गई. घटना रात करीब 12 बजे हुई और जब उन्हें डीएमसी अस्पताल लाया गया तो उनकी मौत हो चुकी थी.

लुधियाना पश्चिम निर्वाचन क्षेत्र से आम आदमी पार्टी (आप) के विधायक गुरप्रीत गोगी को गोली लगने के बाद मृत घोषित कर दिया गया. अधिकारियों के अनुसार यह घटना बुधवार रात करीब आधी रात के समय हुई. गोगी को तत्काल डीएमसी अस्पताल लाया गया, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया.

#WATCH लुधियाना, पंजाब: गोली लगने के बाद AAP विधायक गुरप्रीत गोगी की मौत हो गई।

घटना रात करीब 12 बजे हुई और जब उन्हें डीएमसी अस्पताल लाया गया तो उनकी मौत हो चुकी थी। जांच जारी है: डीसीपी जसकरण सिंह तेजा

(वीडियो डीएमसी अस्पताल के बाहर से है) pic.twitter.com/kMIyojyRlT

— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 10, 2025

DCP जसकरन सिंह तेजा ने कहा कि गुरप्रीत गोगी को अस्पताल में मृत घोषित कर दिया गया है. अभी शव को शवगृह में रखा गया है. यह घटना रात करीब 12 बजे हुई. डॉक्टर पोस्टमार्टम करेंगे और फिर मौत का सही कारण पता चलेगा.

बता दें कि गुरप्रीत गोगी 2022 में आम आदमी पार्टी में शामिल हुए थे और उन्होंने लुधियाना विधानसभा चुनाव में दो बार के पूर्व कांग्रेस विधायक भारत भूषण आशु को हराया था.

NDTV India – Latest

Copyright © asianownews.com | Newsever by AF themes.