मनीषा कोइराला ने अपने हालिया इंटरव्यू में शाहरुख खान के साथ अपनी दोस्ती के बारे में बात की। उन्होंने कहा कि शाहरुख ने उन्हें मुंबई में अपना घर खरीदने की सलाह दी थी, ताकि वह यहां अपने घर जैसा महसूस कर सकें। पिंकविला के साथ बातचीत के दौरान मनीषा कोइराला ने कहा, ‘शाहरुख शुरुआत से ही मेरे अच्छे दोस्त रहे हैं। मुझे याद है कि मैं अपने सारे सामान के साथ उनके माउंट मैरी रहने गई थी। उनके फ्लैट के फर्श पर चटाई बिछी रहती थी और हम सभी उस पर बैठकर बातें करते थे।’ मनीषा ने यह भी बताया कि शाहरुख ने उन्हें सलाह दी थी कि वह मुंबई में पहले अपना घर खरीद लें। उन्होंने कहा, ‘मैं एक या दो साल पहले मुंबई आई थी, उस समय मुझे शाहरुख ने मुंबई में घर खरीदने की सलाह दी थी। उन्होंने कहा था कि मनीषा, हम दोनों बाहर से मुंबई आए हैं और आज मुंबई का हिस्सा बन गए हैं, इसलिए जरूरी है कि हमारा यहां अपना भी घर होना चाहिए। इससे तुम्हें यहां घर जैसा महसूस होगा। एक्ट्रेस के मुताबिक, शाहरुख उन्हें यह सलाह देने वाले पहले शख्स थे। बता दें, मनीषा कोइराला ने शाहरुख खान के साथ आखिरी बार 1998 में रिलीज हुई फिल्म ‘दिल से’ में काम किया था। इसके अलावा मनीषा कोइराला साल 2024 में संजय लीला भंसाली की सीरीज ‘हीरामंडी: द डायमंड बाजार’ में नजर आई थीं। अब वह इसके दूसरे सीजन में भी नजर आएंगी, जिसकी शूटिंग जल्द ही शुरू होगी।बॉलीवुड | दैनिक भास्कर
More Stories
इंडियाज गॉट लेटेंट विवाद के बाद आशीष चंचलानी की वापसी:यूट्यूबर ने रिवील किया अपनी नई वेब सीरीज का पहला पोस्टर, फैंस बोले- वेलकम बैक
करीना कपूर ने किया पाकिस्तानी डिजाइनर के साथ डिनर:पहलगाम हमले के बाद हुई इस मुलाकात पर भड़के लोगों, गद्दार जैसे शब्दों का किया इस्तेमाल
कॉमेडियन अभिषेक उपमन्यु ने पाकिस्तानी यूजर को किया सपोर्ट:एक्स पर जमकर हुई आलोचना, अब अकाउंट हुआ डिएक्टिवेट?