January 14, 2025
Bihar Deled 2025 के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू, 12वीं पास करें अप्लाई, 27 फरवरी को होगी परीक्षा 

Bihar DElEd 2025 के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू, 12वीं पास करें अप्लाई, 27 फरवरी को होगी परीक्षा ​

Bihar DElEd 2025: बिहार बोर्ड ने बिहार डीएलएड 2025 के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू कर दी है. न्यूनतम 50 प्रतिशत अंकों के साथ 12वीं पास करने वाले उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं. यह परीक्षा 27 फरवरी को होगी.

Bihar DElEd 2025: बिहार बोर्ड ने बिहार डीएलएड 2025 के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू कर दी है. न्यूनतम 50 प्रतिशत अंकों के साथ 12वीं पास करने वाले उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं. यह परीक्षा 27 फरवरी को होगी.

Bihar DElEd 2025 Registration: बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (BSEB) ने डिप्लोमा इन एलिमेंट्री एजुकेशन (DELED) के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू कर दी है. ऐसे में इच्छुक और योग्य उम्मीदवार बिहार डीएलएड 2025 आवेदन फॉर्म को आधिकारिक वेबसाइट deledbihar.com पर जाकर भर सकते हैं. आवेदन के दौरान उम्मीदवारों को 10वीं, 12वीं और जाति प्रमाणपत्रों को अपलोड करना होगा. जनरल कैटेगरी, ईडब्ल्यूएस, बैकवार्ड क्लास और एक्सट्रीमली बैकवॉर्ड क्लास के उम्मीदवारों को 960 रुपये देना होगा. वहीं एससी, एसटी और दिव्यांग वर्ग के उम्मीदवारों को बिहार डीएलएड 2025 के लिए 760 रुपये का आवेदन शुल्क देना होगा. बिहार डीएलएड 2025 रजिस्ट्रेशन करने की अंतिम तारीख 22 जनवरी 2025 है. यह प्रवेश परीक्षा राज्य के 30 हजार से अधिक सीटों पर एडमिशन के लिए आयोजित की जाती है.

UGC NET 2024 परीक्षा पोंगल के दिन भी, 15 और 16 जनवरी की परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी

डीएलएड 2025 के लिए एलिजिबिलिटी

बिहार डीएलएड 2025 के लिए आवेदन करने के लिए मान्यता प्राप्त बोर्ड से न्यूनतम 50 प्रतिशत अंकों के साथ 12वीं पास होना चाहिए. इसके साथ ही उम्मीदवार की उम्र 1 जनवरी 2025 को कम से कम 17 साल होनी चाहिए.

बिहार डीएलएड 2025 परीक्षा पैटर्न

बिहार डीएलएड 2025 परीक्षा का आयोजन 27 फरवरी को किया जाएगा. यह परीक्षा 150 मिनट की होगी, जिसमें कुल 120 प्रश्न होंगे. बिहार डीएलएड 2025 परीक्षा में हिंद/ उर्दू, मैथमेटिक्स, साइंस, सोशल स्टडीज, जनरल इंग्लिश, लॉजिकल एंड एनालिटिकल रीजनिंग से प्रश्न होंगे. हिंद/ उर्दू से 25 प्रश्न, मैथ से 25 प्रश्न, साइंस से 20, सोशल साइंस से 20, जनरल इंग्लिश से 20 और लॉजिकल एंड एनालिटिकल रीजनिंग से 10 प्रश्न पूछे जाएंगे. प्रत्येक सही उत्तर के लिए उम्मीदवार को एक अंक मिलेंगे. इस परीक्षा को उत्तीर्ण करने के लिए अनारक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों को 35 प्रतिशत और आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों को 30 प्रतिशत अंक लाने होंगे. बिहार डीएलएड 2025 एडमिट कार्ड 17 फरवरी को जारी होगा.

School Winter Vacation 2025: राजधानी दिल्ली के स्कूलों ने सर्दी की छुट्टियां बढ़ाई, अब इस तारीख तक बंद रहेंगे स्कूल

क्या है डीएलएड परीक्षा

डीएलएड का फुल फॉर्म डिप्लोमा इन एलिमेंट्री एजुकेशन (DELED) होता है. यह परीक्षा पहली से आठवीं कक्षा तक के शिक्षकों की नियुक्ति के लिए आयोजित किया जाता है. एनसीटीई द्वारा स्वीकृत सीटों में से दस प्रतिशत सीट उर्दू शिक्षकों के लिए आरक्षित हैं, जबकि पांच प्रतिशत सीट दिव्यांग उम्मीदवारों के लिए रिजर्व हैं.

MHT CET 2025: महा सीईटी परीक्षा शेड्यूल रीवाइज्ड, अब इस डेट को होंगी पीसीबी, पीसीएम, एमबीए, LLB की परीक्षाएं

NDTV India – Latest

Copyright © asianownews.com | Newsever by AF themes.