January 15, 2025
19 जनवरी को होगा बिग बॉस 19 का ग्रैंड फिनाले:फिनाले से ठीक पहले करणवीर मेहरा से पूछे गए तीखे सवाल, विवियन की भी लगी क्लास

19 जनवरी को होगा बिग बॉस 19 का ग्रैंड फिनाले:फिनाले से ठीक पहले करणवीर मेहरा से पूछे गए तीखे सवाल, विवियन की भी लगी क्लास

टेलीविजन का पॉपुलर रियलिटी शो बिग बॉस 18 फिनाले के काफी करीब आ चुका है। 19 जनवरी को होने वाले फिनाले से पहले घर में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस रखी गई थी, जिसमें मीडिया ने सभी कंटेस्टेंट्स से तीखे सवाल किए हैं। इस दौरान फाइनल के दावेदार माने दा पबे करणवीर मेहरा को भी रिश्तों में मिलावट करने पर जमकर फटकार पड़ी है। प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान दैनिक भास्कर की तरफ से करणवीर से पूछा गया, आप रिश्तों में घालमेल करते हैं, आप सर्टिफिकेट बांटते हैं। कभी आप रजत को बताते हैं, कभी आप अविनाश को अच्छा बताते हैं, कभी आप विवियन को सुपरमैन बताते हैं। ये जो घालमेल है और कहीं न कहीं ओवर कॉन्फिडेंस है, ये आपके फैंस के साथ धोखेबाजी है। इस पर आप क्या कहना चाहेंगे। जवाब में करण ने कहा, खुश करता रहता हूं मैं? अच्छे सर्टिफिकेट हैं सारे, अच्छे न लगें तो वापस दे दें। सुपरमैन बोलने में क्या दिक्कत है, किसी को गलत नहीं बोला न। इसी दौरान एक रिपोर्टर ने करण से कहा, आपने कुछ दिनों पहले ही रजत से कहा कि अपने यूट्यूबर फैंस से बोलना की वोटिंग न करें, वर्ना तू ही जीतेगा। क्या आपको अपने कॉन्ट्रीब्यूशन, अपने टैलेंट और फैंस पर विश्वास नहीं है। कुछ दिन पहले ही शो में टिकट टू फिनाले टास्क हुआ था, जिसमें विवियन डिसेना और चुम आमने-सामने थे। टास्क के दौरान चुम को चोट लगी थी, जिसके बाद विवियन ने उन्हें जीतने दिया। इस पर एक रिपोर्टर ने उनसे कहा, क्या आप अपने मिस्टर परफेक्ट का टैग बचाने के लिए फिनाले का टिकट कुर्बान किया है। इस पर विवियन ने कहा, मैंने जो कुछ भी किया पछतावे में किया, एक माफी के रूप में किया कि मैं सॉरी बोलता हूं। वहीं कुछ रिपोर्टर्स ने विवियन के कन्फ्रंट न करने और लोगों की बात सुनकर गेम खेलने पर भी सवाल उठाए हैं। बताते चलें कि बिग बॉस 18 का फिनाले 19 जनवरी को होने वाला है। चुम टिकट टु फिनाले जीतकर फिनाले में पहुंच चुकी हैं। फिलहाल विवियन डिसेना, करणवीर मेहरा, रजत दलाल, शिल्पा शिरोडकर, ईशा सिंह और अविनाश मिश्रा इस रेस में बने हुए हैं।बॉलीवुड | दैनिक भास्कर

Copyright © asianownews.com | Newsever by AF themes.