पीएम मोदी इस वक्त मुंबई में हैं. जहां पीएम नौसेना के डॉकयार्ड पर देश को आईएनएस सूरत, नीलगिरी, वाघशीर समर्पित कर रहे हैं.
प्रधानमंत्री मोदी बुधवार को मुंबई के नौसेना डॉकयार्ड में नौसेना के आईएनएस सूरत (INS Surat), आईएनएस नीलगिरी (INS Nilgiri) और आईएनएस वाघशीर (INS Vaghsheer) को राष्ट्र को समर्पित कर रहे हैं. पीएम मोदी (PM Modi) दिल्ली से मुंबई में नौसेना के डॉकयार्ड पहुंचे. यहीं पर पीएम मोदी आईएनएस सूरत, आईएनएस नीलगिरी और आईएनएस वाघशीर राष्ट्र को समर्पित कर रहे हैं.
पीएम मोदी का मुंबई यात्रा का शिड्यूल
पीएम मोदी 10:25 बजे नौसेना डॉकयार्ड पहुंचे. इसके बाद पीएम मोदी साढ़े दस बजे से लेकर 12.00 बजे के बीच आईएनएस सूरत, आईएनएस नीलगिरी, आईएनएस वाघशीर देश को समर्पित कर रहे हैं. इसके बाद 12 बजकर 5 मिनट से 12:45 बजे तक महायुति नेताओं के साथ अनौपचारिक बैठक करेंगे. इसके बाद पीएम मोदी 3 बजकर 20 मिनट के करीब नवी मुंबई में इस्कॉन मंदिर का उद्घाटन भी करेंगे.
भारत के लिए एक और बड़ी उपलब्धि
3 प्रमुख नौसैनिक युद्धपोतों का जलावतरण रक्षा निर्माण और समुद्री सुरक्षा में वैश्विक रूप से अग्रणी बनने के भारत के दृष्टिकोण को साकार करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण उपलब्धि है. पी15बी गाइडेड मिसाइल डिस्ट्रॉयर परियोजना का चौथा और अंतिम युद्धपोत आईएनएस सूरत दुनिया के सबसे बड़े और सबसे परिष्कृत विध्वंसक युद्धपोतों में से एक है. इसमें 75 प्रतिशत स्वदेशी सामग्री है और यह अत्याधुनिक हथियार-सेंसर पैकेज और उन्नत नेटवर्क-केंद्रित क्षमताओं से लैस है.
3 युद्धपोत नेवी के लिए क्यों खास
पी17ए स्टील्थ फ्रिगेट परियोजना का पहला युद्धपोत आईएनएस नीलगिरि, भारतीय नौसेना के युद्धपोत डिजाइन ब्यूरो द्वारा डिजाइन किया गया है और इसे बढ़ी हुई क्षमता, समुद्र में लंबे समय तक रहने तथा स्टील्थयुक्त उन्नत सुविधाओं के साथ नौसेना में शामिल किया गया है, यह स्वदेशी फ्रिगेट की अगली पीढ़ी को दर्शाता है. पी75 स्कॉर्पीन परियोजना की छठी और अंतिम पनडुब्बी आईएनएस वाघशीर, पनडुब्बी निर्माण में भारत की बढ़ती विशेषज्ञता का प्रतिनिधित्व करती है और इसका निर्माण फ्रांस के नौसेना समूह के सहयोग से किया गया है.
NDTV India – Latest
More Stories
Bihar IIT Factory: बिहार की ‘आईआईटी फैक्ट्री’ पटवा टोली के 40 छात्रों ने जेईई मेन्स पास किया
कोई भी देशभक्त विदेश में अपने देश को बदनाम नहीं कर सकता: राहुल गांधी पर बरसे सीएम फडणवीस
समय रैना की बढ़ीं मुश्किलें, स्पाइनल मस्कुलर एट्रोफी (SMA) से जूझ रहे शिशु का उडाया मजाक, जानें क्या ये डिसऑर्डर, लक्षण, कारण और इलाज