अब तक कई लोग लापता हैं. यह घटना अमदाबाद थाना क्षेत्र के गदाई दियारा की बताई जा रही है. सुबह लोग दियारा क्षेत्र मे खेत देखने और खेत में काम करने जा रहे थे.
बिहार के कटिहार में नांव हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई. जानकारी के मुताबिक नांव में कुल 17 लोगों के सवार होने की सूचना मिली थी, जिनमें से चार लोगों को बाहर निकाला गया था. अमदाबाद प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मे चार लोगों का इलाज चल रहा है.
वहीं अब तक कई लोग लापता हैं. यह घटना अमदाबाद थाना क्षेत्र के गदाई दियारा की बताई जा रही है. सुबह लोग दियारा क्षेत्र मे खेत देखने और खेत मे काम करने जा रहे थे. इस दौरान अनियंत्रित हो कर नांव पलटने से ये हादसा हुआ है. स्थानीय लोग बचाव कार्य मे जुटे हुए हैं.
NDTV India – Latest
More Stories
‘हेज फंड’ के साथ रिपोर्ट साझा करने पर हिंडनबर्ग के नेट एंडरसन सवालों के घेरे में
बालों पर एलोवेरा जेल लगाने से क्या होता है? मजबूत और चमकदार बालों के लिए आजमाएं ये कारगर नुस्खा
हिंडनबर्ग के एंडरसन ने कनाडा के एन्सन फंड के साथ रची साजिश, अब जांच के दायरे में