Bengaluru Namma Metro: बेंगलुरू नम्मा मेट्रो की कुछ ट्रेनें एक महीना तक बंद की जा रही हैं। 10 जुलाई से 9 अगस्त तक मेट्रो की कुछ ट्रेनों का संचालन बंद किया जा रहा है। दरअसल, कृष्णराजपुरम और बैयप्पनहल्ली मेट्रो लाइन के सिग्नलिंग और अन्य कार्यों की वजह से कुछ ट्रेनों की सर्विस को सस्पेंड किया गया है। बेंगलुरु की नम्मा मेट्रो ने घोषणा की है कि कृष्णराजपुरम और बैयप्पनहल्ली मेट्रो लाइन के सिग्नलिंग और अन्य कार्यों के कारण 10 जुलाई से 9 अगस्त तक कुछ ट्रेन सेवाएं बाधित रहेंगी। मेट्रो प्राधिकरण ने बताया कि पर्पल लाइन पर दो किलोमीटर के इस मेट्रो रूट का उद्घाटन अगले महीने होने की उम्मीद है।
कर्नाटक में नम्मा मेट्रो के लिए 30 हजार करोड़ रुपये का आवंटन
कर्नाटक में नम्मा मेट्रो के लिए तीस हजार करोड़ रुपये का आवंटन किया गया है। अगले महीना पर्पल लाइन पर दो किलोमीटर के कृष्णराजपुरम और बैयप्पनहल्ली मेट्रो लाइन रुट का उद्घाटन किया जाएगा। बैंगलोर मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (बीएमआरसीएल) ने पहले घोषणा की थी कि उसका लक्ष्य जुलाई के मध्य तक केआर पुरम-बैयप्पनहल्ली लाइन का उद्घाटन करना है। हालांकि, अब पर्पल लाइन पर इस बहुप्रतीक्षित मेट्रो रूट के उद्घाटन की तैयारियां शुरू हो चुकी हैं। करीब दो किलोमीटर के केआर पुरम – बैयप्पनहल्ली रूट, व्हाइटफील्ड क्षेत्र को केंगेरी, मैजेस्टिक और बेंगलुरु के अन्य हिस्सों से जोड़ेगी।
इन मेट्रो सर्विस की कटौती की गई
मेट्रो प्रशासन ने बताया कि कृष्णराजपुरम के व्हाइटफ़ील्ड मेट्रो लाइन जो प्रतिदिन सुबह 5 बजे शुरू होती है अब 10 जुलाई सोमवार से सुबह 7 बजे शुरू होगी। इसी तरह बैयप्पनहल्ली से स्वामी विवेकानंद रूट पर सेवाएं भी सोमवार से सुबह 5 बजे के बजाय 7 बजे शुरू होंगी। मेट्रो रेलवे प्रशासन ने सलाह दी है कि जो यात्री सुबह 5 बजे से 7 बजे के बीच बैयप्पनहल्ली टर्मिनस पर मेट्रो का उपयोग करना चाहते हैं वे स्वामी विवेकानंद स्टेशन पर मेट्रो में चढ़ सकते हैं। यह यहां से करीब दो किलोमीटर से भी कम दूरी पर है। शेष मेट्रो सेवाएं बिना किसी रुकावट के सामान्य रूप से चालू रहेंगी।
More Stories
iQOO Neo 10 फोन के कैमरा का लॉन्च से पहले खुलासा, Sony के इस धांसू सेंसर से होगा लैस
NASA बना रही भविष्य के विमान! प्रोजेक्ट स्टडी के लिए 5 कंपनियों को दिए 97 करोड़ रुपये
Flipkart Black Friday Sale Live: iPhone 15, Galaxy S24 Plus, Pixel 9 जैसे फोन Rs 12 हजार तक हुए सस्ते!