Opposition New name for alliance: बेंगलुरू में 26 विपक्षी दलों का लोकसभा चुनाव 2024 के लिए बनाए जा रहे मोर्चा का नाम फाइनल कर दिया है। प्रमुख विपक्षी दलों ने गठबंधन का नाम भारतीय राष्ट्रीय डेवलपमेंटल इन्क्लूसिव गठबंधन यानी I-N-D-I-A फाइनल कर दिया है। हालांकि, अधिकारिक रूप से इस नाम का ऐलान नहीं किया गया है लेकिन इसे फाइनल कर लिया गया है।
दूसरे दिन की मीटिंग में हुआ नाम फाइनल
विपक्षी दलों की बेंगलुरू में हुई दो दिन की मीटिंग का पहला दिन औपचारिक ही रहा। सोनिया गांधी पहली बार विपक्षी एकता की मीटिंग में पहुंची थी। पहली मीटिंग पटना में आयोजित की गई थी। पहले दिन सोनिया गांधी की ओर से डिनर पार्टी का आयोजन किया गया था। दूसरे दिन कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा की गई। महत्वपूर्ण मुद्दों में गठबंधन के नाम का ऐलान भी शामिल था।
मीटिंग में विपक्षी मोर्चे का नाम इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इन्क्लूसिव अलायंस (Indian National Developmental Inclusive Alliance) का सुझाव दिया गया। इसे ही फाइनल कर लिया गया। दरअसल, इस मोर्चे के नाम का संक्षिप्त I-N-D-I-A होगा।
26 दलों के नेता हुए मीटिंग में शामिल
इस महत्वपूर्ण मीटिंग में 26 दलों के नेता शामिल हुए। इसमें कांग्रेस, टीएमसी, शिवसेना (उद्धव गुट), एनसीपी (शरद पवार गुट), सीपीआई, सीपीआईएम, जदयू, डीएमके, आम आदमी पार्टी, झारखंड मुक्ति मोर्चा, आरजेडी, समाजवादी पार्टी, नेशनल कॉन्फ्रेंस, पीडीपी, आरएलडी, सीपीआई (ML), इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग, केरल कांग्रेस (M), मनीथानेया मक्कल काची (MMK), एमडीएमके, वीसीके, आरएसपी, केरला कांग्रेस, केएमडीके, एआईएफबी, अपना दल कमेरावादी पार्टियों के नेता प्रमुख हैं।
More Stories
हिमाचल में गर्मायी समोसा राजनीति, भाजपा विधायक ने सुक्खू के लिए 11 समोसे ऑनलाइन आर्डर किये
कांग्रेस ने अगर ग्रामीण भारत को प्राथमिकता दी होती तो आज कम गरीबी होती : गडकरी
चमत्कार! मालवाहक जहाज से समुद्र में गिरा नाविक, 24 घंटे बाद पाया गया जीवित