Nuh Violence updates: हरियाणा के नूंह में हुई हिंसा के चौथे दिन भी राज्य के 4 जिलों में हालात तनावपूर्ण बने हुए हैं। नूंह, पलवल, फरीदाबाद और गुरुग्राम के सोहना, मानेसर और पटोदी में 5 अगस्त तक इंटरनेट और SMS सेवाएं बंद कर दिए गए हैं। इन चारों जिलों में पैरामिलिट्री फोर्सेज की 20 कंपनियां तैनात की गई हैं।
नूंह में बुधवार देर रात तावडू इलाके में कुछ लोगों ने दो धार्मिक स्थलों पर आगजनी की। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति संभाली। जिले में 3 दिनों से जारी कर्फ्यू में आज 3 घंटे की छूट दी गई है। हरियाणा सरकार ने स्थिति संभालने के लिए सेकेंड इंडिया रिजर्व बटालियन (IRB) का हेडक्वार्टर नूंह जिले में शिफ्ट कर दिया है। इस बटालियन में एक हजार जवान हैं।
हरियाणा में शांति बहाली को लेकर अमेरिका ने जताई चिंता
अमेरिका ने भी हरियाणा हिंसा पर बयान दिया है। वहां के स्टेट डिपार्टमेंट के प्रवक्ता मैथ्यू मिलर ने कहा- हम सभी पक्षों से हिंसा से दूर रहने और शांति स्थापित करने के लिए अपील करते हैं।
हरियाणा हिंसा में 7 की मौत, 68 केस दर्ज
हिंसा में अब तक 7 लोगों की मौत हो चुकी है। इनमें 2 होमगार्ड गुरसेवक और नीरज, नूंह के शक्ति, पानीपत के अभिषेक, गुरुग्राम के इमाम, बादशाहपुर के प्रदीप शर्मा व एक अन्य व्यक्ति शामिल हैं। प्रदेश के 9 जिलों में धारा 144 लागू है। कई जिलों में बुधवार को भी हिंसा की खबरें आती रहीं।
राज्य में पुलिस ने कुल 68 केस दर्ज किए हैं। 165 लोगों को गिरफ्तार और 96 को हिरासत में लिया है। नूंह में 41, गुरुग्राम में 18 और पलवल में 9 FIR दर्ज हुई हैं। नूंह में 115 और गुरुग्राम में 50 लोग गिरफ्तार किए गए हैं।
यह भी पढ़ें: हरियाणा में तीसरे दिन भी तनाव: नूंह में कर्फ्यू, VHP का राज्यभर में प्रदर्शन शुरू, हिंसा और भड़केगी!
More Stories
अंडमान : 5 टन ड्रग्स जब्त, मछली पकड़ने वाली नाव में मिली अबतक की सबसे बड़ी खेप!
CBSE सिंगल गर्ल चाइल्ड स्कॉलरशिप 2024 के लिए आवेदन शुरू, इतनी मिलेगी स्कॉलरशिप, ये स्टूडेंट होंगे पात्र
Maroon Color Sadiya: मरून कलर सड़िया सॉन्ग यूट्यूब पर 21 करोड़ के पार, आम्रपाली-निरहुआ का खूब चला जादू