इस फिल्म में अक्षय कुमार के साथ करिश्मा कपूर, शिल्पा शेट्टी, मोहनीश बहल, शक्ति कपूर, आशीष विद्यार्थी और आशुतोष राणा जैसे कलाकार मुख्य भूमिका में थे.
अक्षय कुमार बीते कुछ वक्त से लगातार फ्लॉप फिल्मों का सामना कर रहे हैं. वह लंबे समय से एक बड़ी हिट की तलाश में हैं. बीते दिनों स्काई फोर्स भी रिलीज हुई थी. हालांकि यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सिर्फ औसत साबित हुई है. ओएमजी 2 को छोड़ दें तो पिछले तीन साल से अक्षय कुमार कोई भी बड़ी हिट फिल्म नहीं दे पाए हैं. लेकिन यह पहली बार नहीं है, 26 साल पहले भी उन्हें ऐसी हिट फिल्म के लिए संघर्ष करना पड़ा था. फिर एक फिल्म ने अक्षय कुमार की किस्मत बदल डाली.
इस फिल्म का नाम जानवर है. जानवर साल 1999 में सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. इस फिल्म में अक्षय कुमार के साथ करिश्मा कपूर, शिल्पा शेट्टी, मोहनीश बहल, शक्ति कपूर, आशीष विद्यार्थी और आशुतोष राणा जैसे कलाकार मुख्य भूमिका में थे. जानवर का कुल बजट 4.5 करोड़ रुपये था और इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 12.40 करोड़ रुपये की कमाई की थी. जानवर उस साल अक्षय कुमार की सबसे बड़ी हिट फिल्मों में से एक थे.
हैरान कर देने वाली बात यह है कि उन्हें यह सफलता लगातार 10 फ्लॉप फिल्में देने के बाद मिली थी. आईएमडीबी के मुताबिक अक्षय कुमार ने साल 1996 से लेकर 1999 तक लगातार 10 फ्लॉप फिल्में दी थीं. हैरान कर देने वाली बात यह है कि जानवर के लिए अक्षय कुमार पहली पसंद नहीं थे. उनसे पहले इस फिल्म के लिए सनी देओल को चुना गया था लेकिन उन्होंने यह फिल्म करने से मना कर दिया, जिसके बाद जानवर अक्षय कुमार की झोली में आई.
NDTV India – Latest
More Stories
दिल्ली-NCR में 40°C तक पहुंचा पारा, पूरा दम लगाकर घूम रहे घरों के फैन; कब मिलेगी गर्मी से राहत
हमारा क्या कसूर था मां… हैदराबाद में दो बच्चों का गला रेतने के बाद महिला ने की आत्महत्या, पढ़ें पूरा मामला
Jaat Box Office Collection Day 8: जाट 2 के ऐलान के बाद सनी देओल की जाट की दहाड़! 8 दिनों में वसूले इतने करोड़