19 जनवरी को युद्ध विराम शुरू होने के बाद से हमास ने 16 इजरायली और पांच थाई बंधकों को रिहा किया है. वहीं इजरायल ने 766 फिलिस्तीनी कैदियों को रिहा किया है.
गाजा युद्ध विराम समझौते के तहत हमास और इजरायल एक दूसरे देश के बंधकों को रिहा कर रहा है. इसी कड़ी में अब यह जानकारी सामने आई है कि 22 फरवरी को इजरायल के छह बंधकों को हमास रिहा करेगा. इससे पहले 15 फरवरी को हमास ने तीन इजरायली बंधकों को रिहा किया था. अब 22 फरवरी को इजरायल के छह बंधकों को हमास की गुलामी से मुक्ति मिलेगी.
मालूम हो कि इससे पहले 15 फरवरी को फिलिस्तीनी ग्रुप ने इजरायल के तीन बंधक अलेक्जेंडर ट्रोफानोव (29 वर्षीय रूसी-इजरायली), यायर हॉर्न (46 वर्षीय अर्जेंटीनी-इजरायली), सगुई डेकेल-चेन (36 वर्षीय अमेरिकी-इजरायली) को मुक्त किया था. इन तीनों को गाजा के करीब स्थित किबुत्ज नीर ओज से 7 अक्टूबर 2023 को हमास के लड़ाकों ने पकड़ा था.
खबर अपडेट की जा रही है.
NDTV India – Latest
More Stories
पापा आमिर खान की गर्लफ्रेंड गौरी संग नजर आए बेटे जुनैद, सोशल मीडिया पर तस्वीर हुई वायरल
जगदीप धनखड़ के सुप्रीम कोर्ट पर ‘न्यूक्लियर मिसाइल’ वाले बयान पर कपिल सिब्बल का ‘1975 अटैक’
आखिर पकड़ी गई लेडी डॉन जिकरा, पूछताछ जारी; परिजनों की मौजूदगी में हुआ कुणाल का अंतिम संस्कार