October 6, 2024
Asian Championship Trophy

Asian Championship Trophy: जापान को 5-0 से हराकर फाइनल में पहुंचा भारत

भारत, एशियन हॉकी चैंपियनशिप को तीन बार जीत चुका है।

Asian Championship Trophy Hockey 2023: चेन्नई के मेयर राधाकृष्णन स्टेडियम में खेले जा रहे एशियाई चैंपियनशिप हॉकी टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में भारत ने जापान को 5-0 से शिकस्त दी है। शनिवार को भारत का मुकाबला फाइनल में मलेशिया से होगा। भारत के पास चौथी बार चैंपियन बनने का मौका होगा। तीन बार के चैंपियन भारत ने शुरूआत से ही आक्रामक खेल का प्रदर्शन कर जापानी खिलाड़ियों पर बढ़त बना ली जबकि जापानी टीम पहले से ही डिफेंस की मुद्रा में रही। हालांकि, घरेलु मैदान में भारत को गोल करने में कोई परेशानी नहीं हुई।

19वें मिनट में आकाशदीप सिंह ने कर दिया गोल

भारत को पेनाल्टी कार्नर से पहला गोल करने का मौका मिला लेकिन जापानी गोलकीपर ताकाशी योशिकावा ने कप्तान हरमनप्रीत सिंह को रोकने में सफल हुए। पहला क्वार्टर खराब रहने के बाद, भारत ने आखिरकार 19वें मिनट में आकाशदीप सिंह की मदद से बढ़त बना ली। आकाशदीप ने हार्दिक सिंह के शुरुआती शॉट को जापान के दूसरे गोलकीपर ताकुमी कितागावा द्वारा बचाए जाने के बाद रिबाउंड से गेंद को गोल में बदल दिया। भारत ने गति बरकरार रखी और 23वें मिनट में अपना दूसरा पेनल्टी कॉर्नर हासिल किया। कप्तान हरमनप्रीत ने जापानी गोलकीपर के बायीं ओर एक जबरदस्त लो फ्लिक से बोर्ड पर शॉट मारकर गोल कर दिया।

हाफ टाइम शुरू होते ही भारत के मनदीप सिंह ने गोल करने के साथ भारत को 3-0 से बढ़त दिला दी। इसके बाद सुमित ने 39वें मिनट में एक और गोल करके भारत को 4-0 से बढ़त दिला दी। उधर, मौके तलाश में युवा कार्थी सेल्वम ने 51वें मिनट में गोल करने के साथ भारत को 5-0 से आगे कर करीब-करीब जीत को सुनिश्चितकर दी। कप्तान हरमनप्रीत सिंह का सेमीफाइनल में गोल करने के साथ टूर्नामेंट में 8वां गोल हो गया। हरमन, टूर्नामेंट के सबसे टॉप स्कोरर हैं।

मलेशिया से फाइनल में होगी भिडंत

चैंपियनशिप का फाइनल शनिवार को खेला जाएगा। मलेशिया पहले ही फाइनल में पहुंच चुका है। भारतीय टीम का फाइनल में मुकाबला शनिवार को मलेशिया से होगा। भारत, एशियन हॉकी चैंपियनशिप को तीन बार जीत चुका है। पाकिस्तान भी यह चैंपियनशिप तीन बार जीत चुका है। हालांकि, 2018 में भारत-पाकिस्तान एशियाई चैंपियनशिप के संयुक्त विजेता रहे थे। ऐसे में भारत के पास पाकिस्तान को पीछे छोड़ने का मौका है। दरअसल, भारत ने 2011 में चैंपियनशिप जीती थी। लेकिन 2012 और 2013 में चैंपियनशिप पाकिस्तान ने जीत लिया था। 2016 में भारत ने दुबारा चैंपिशन होने का खिताब जीता। इसके बाद 2018 में हुए चैंपियनशिप में भारत-पाकिस्तान को संयुक्त विजेता घोषित किया गया। 2021 में हुए टूर्नामेंट में साउथ कोरिया चैंपियन हुई।

Copyright © asianownews.com | Newsever by AF themes.