बॉलीवुड में एक और जोड़े के तलाक की खबरें सामने आई है. अभिनेता अमन वर्मा और उनकी पत्नी वंदना ललवानी के रिश्ते में दरार आ गई है और दोनों ने अलग होने का निर्णय लिया है.
बॉलीवुड में एक और जोड़े के तलाक की खबरें सामने आई है. अभिनेता अमन वर्मा और उनकी पत्नी वंदना ललवानी के रिश्ते में दरार आ गई है और दोनों ने अलग होने का निर्णय लिया है. करीब 9 साल तक शादीशुदा रहने के बाद अब उनका रिश्ता खत्म होने जा रहा है. टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार, दोनों के बीच काफी समय से दिक्कतें थीं, और उन्होंने अपने रिश्ते को सुधारने की भरपूर कोशिश की, लेकिन फिर दोनों के बीच का फासला बढ़ता गया, जिसके बाद तलाक की अर्जी दी गई. धनाश्री-युजवेंद्र और गोविंदा-सुनीता की तलाक की अफवाहों के बाद अब ये जोड़ा चर्चे में है.
कैसे हुई थी पहली मुलाकात?
अमन वर्मा की पत्नी वंदना ने तलाक के लिए कोर्ट में आवेदन किया है. आपको बता दें कि 2014 में सीरियल ‘हमनें ली है शपथ’ के सेट पर अमन वर्मा और वंदना की मुलाकात हुई थी. कुछ ही महीनों में उनकी नजदीकियां बढ़ी और 2015 में सगाई हुई. 2016 में उन्होंने शादी की थी और शुरुआत में उनका रिश्ता खुशहाल था, लेकिन अब दोनों ने एक-दूसरे से अलग होने का फैसला किया है.
हालांकि जब इस बारे में अमन वर्मा से पूछा गया, तो उन्होंने इस मामले पर चुप्पी साधी और कहा कि उनके वकील इस मुद्दे पर सही समय पर जानकारी देंगे. वंदना ललवानी ने भी इस बारे में कोई टिप्पणी नहीं की. रिपोर्ट्स की मानें तो दोनों ने रिश्ते को सुधारने की पूरी कोशिश की, लेकिन जब बात नहीं बनी तो तो कपल ने अपनी-अपनी राहें जुदा कर ली. बात करें अमन वर्मा के वर्क फ्रंट की तो उन्हें बागबान फिल्म में खूब पसंद किया गया था. इसके अलावा वे अक्षय कुमार और प्रीति जिंटा की संघर्ष में भी थे.
NDTV India – Latest
More Stories
यूक्रेन में भारतीय दवा कंपनी के गोदाम पर मिसाइल अटैक, रूस ने कहा- इसमें मेरा हाथ नहीं
जगदीप धनखड़ बोले- अदालतें राष्ट्रपति को आदेश नहीं दे सकतीं, अनुच्छेद–142 न्यूक्लियर मिसाइल बना
भारतीय राजनीति में AI की दस्तक: जब मृत नेता बोल उठे